स्वांगशाला के कलाकारों ने लूट ली महफिल

स्वांगशाला के कलाकारों ने लूट ली महफिल
Share

स्वांगशाला के कलाकारों ने लूट ली महफिल, स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष की भावपूर्ण प्रस्तुति– लघु नाटिका में कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को किया रोमांचित- मेरठ। संस्कार भारती मेरठ महानगर एवं स्वांगशाला अभिनय नाट्य एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान मे एक माह तक अभिनय व व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत ’’हौसला जीतता ही है’’ योगेश समदर्शी द्वारा परिकल्पित, लिखित एवं निर्देशित लघु नाटिका जिसकी कथावस्तु अंग्रेजों के विरूद्व 1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम से 15 अगस्त 1947 स्वतन्त्रता प्राप्ति से पूर्व स्वाधीनता आंदोलन से सम्बन्धित घटित घटनाओं पर आधारित है। इन कलाकारों ने तब के देश काल को जिस सुंदर ढंग से अपने अभिनय से प्रस्तुत किया, उसको देखकर हर कोई बोला वाह क्या बात है। साथ ही यह भी संदेश दिया कि जिस मुल्क में आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, यहां तक या कहें इस मुकाम तक पहुंचना कोई आसान नहीं था। इसके लिए कुर्बानियां दी गयी हैं।  तमाम कलाकारों ने अपने अपने पात्र को बहुत ही ईमानदारी व मेहनत से निभाया।  एक माह के अभ्यास वर्ग की समाप्ति पर डाॅ0 मयंक अग्रवाल, अध्यक्ष संस्कार भारती की अध्यक्षता में समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस अवसर पर डाॅ0 सुधाकर आषावादी एवं विशिष्ट अतिथि अरूण वशिष्ठ (व्यापारी नेता) उपस्थित रहे। तद्उपरान्त अभ्यासित लघु नाटिका का प्रदर्षन किया गया। हेमन्त गोयल, आदित्य, सुधीर, अनुपम, हितार्थ शर्मा, उज्जवल सिंह, सिमरन, यथार्थ शर्मा, दिव्यांश शर्मा के अभिनय ने सबको प्रभावित किया। संगीत निर्देशन अनिल शर्मा ने, निर्देशन जितेन्द्र राज प्रकाश ने एवं मेकअप सैम विलियम्स का रहा। भारत भूषण शर्मा एवं अनिल शर्मा आयोजक रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 दिशा दिनेश ने किया। इस अवसर पर अभ्यर्थियों को सम्मान पदक व प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के अन्त में भारत भूषण शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

नोट किसी भी कार्यक्रम की कवरेज या समाचारों के आन लाइन प्रकाशन को 9997539259 वाटसअप पर भेजे व संपर्क करें-शेखर शर्मा

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *