स्वाति के पक्ष में अंकित चौधरी की हुंकार

स्वाति के पक्ष में अंकित चौधरी की हुंकार
Share

स्वाति के पक्ष में अंकित चौधरी की हुंकार, मेरठ में भाजपा के बड़े युवा जाट नेता अंकित चौधरी ने राज्ससभा सांसद स्वाति मालीवाल के  दिल्ली के सीएम के कार्यालय को इंडिया गठबंधन के लिए शर्मनाक बताते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को चूडियां पहल लेनी चाहिए। वह अपने कार्यालय में भीतर बैठे रहे और बाहर एक महिला सांसद के साथ निर्ममता की जाती रही। उन्होंने इस घटना के लिए सीएम अरविंद केजरीवाली को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी सरकार बर्खात्स कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने जिला प्रशासन की मार्फत एक ज्ञापन भी राष्ट्रपति को भेजा। उन्होंने कहा ‘स्वाति मालीवाल पिटाई प्रकरण’ में दिल्ली सरकार के ढुलमुल रवैये पर अपना गुस्सा जाहिर किया। अंकित चौधरी  ने कहा, “महिलाओं की अस्मिता को सुरक्षित रखने में असमर्थ केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें अपने हाथों में चूड़ियां पहन लेनी चाहिए।“ “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वो महिलाओं की अस्मिता की सुरक्षा कर पाने में असमर्थ हैं। उन्हें चूड़ियां पहनकर अपने घर बैठ जाना चाहिए। दिल्ली को हम देख लेंगे। हम यहां राजनीतिक विचारधाराओं से परे हटकर एक महिला होने के नाते स्वाति मालीवाल के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एकत्रित हुए हैं। स्वाति खुद को अकेली ना समझें। हम सभी उनके साथ हैं।“  “केजरीवाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और सपा प्रमुख अखिलेश यादव कहते हैं कि देश में और भी ज्यादा जरूरी मुद्दे हैं। बेटे से गलती हो जाती है, जैसे बयान देने वाले मुलायम सिंह यादव के बेटे से उम्मीद भी क्या की जा सकती है।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *