तबरेज RLD प्रवक्ता-विनय प्रधान,
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के अभिषेक चौधरी (राजा) मेरठ दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष और जैन खान मेरठ शहर विधानसभा अध्यक्ष , तबरेज चौहान प्रवक्ता नियुक्त ।
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के शास्त्री नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर नये नियुक्ति और सारथी प्रोग्राम के प्रचार प्रसार के लिये एक मीटिंग आयोजित की मीटिंग मैं राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ट नेता विनय प्रधान जी द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गये और प्रोग्राम की जानकारी दी ।
श्री अभिषेक चौधरी (राजा) को अध्यक्ष मेरठ दक्षिण विधानसभा, श्री जैन खान को मेरठ शहर विधानसभा अध्यक्ष और श्री तरबज चौहान को प्रवक्ता मेरठ शहर कमेटी राष्ट्रीय लोकदल नियुक्त किया ।
मेरठ शहर अध्यक्ष नईम सागर ने ये मनोनयन पत्र जारी किये ।
इस दोरान पूर्व पार्षद यासीन अंसारी, शहर महासचिव दिनेश गोयल और अनुराग कुमार (शमी), तुषार चौधरी मौजूद रहे ।
विनय प्रधान ने बताया की राष्ट्रीय लोक दल जनवरी 2025 में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के युवाओं के लिए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है, जो अपने युवा आउटरीच प्रयासों का हिस्सा है। सरथी इंटर्नशिप कार्यक्रम 21 से 30 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी, पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करेगा।
विनय प्रधान ने आगे बताया, “सरथी इंटर्नशिप कार्यक्रम तीन महीने का कार्यक्रम है, जो जनवरी 2025 में शुरू होगा और मार्च 2025 में समाप्त होगा। यह युवाओं को आरएलडी अध्यक्ष के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान में विधायकों और सांसदों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करेगा।”
इंटर्नशिप के दौरान, युवा विधायी और कार्यकारी प्रक्रिया, राजनीतिक अभियान, सामाजिक मीडिया सहित, सार्वजनिक नीति और अनुसंधान सीखेंगे। इंटर्न दिल्ली, लखनऊ, जयपुर में कार्यालयों में काम करने और आरएलडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फील्डवर्क करने का अवसर प्राप्त करेंगे। यासीन अंसारी को मेरठ शहर मैं युवा को प्रोग्राम से जोड़ने और सारथी प्रोग्राम का प्रचार करने का निर्देश दिये ।