ताकि बेटियां रहें सुरक्षित-पिंकिश फाउंडेशन

ताकि बेटियां रहें सुरक्षित-पिंकिश फाउंडेशन
Share

ताकि बेटियां रहें सुरक्षित-पिंकिश फाउंडेशन,  विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर पिंकिश फाउंडेशन ने मेरठ जिले में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। पिंकिश फाउंडेशन ने मई माह में “सखी” कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग की समस्त बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और लगभग 600 शिक्षिकाओं को भी इस विषय पर प्रशिक्षण दिया, ताकि वे भविष्य में बालिकाओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकें।  विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर “सखी” कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन का समापन समारोह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन के सभागार में संपन्न किया गया। मुख्य अतिथि डी.एम दीपक मीणा व सी.डी.ओ शशांक चौधरी के अलावा डाइट प्राचार्या सुश्री मोनिका अहलावत, बी.एस.ए योगेंद्र कुमार ,प्रो वी.सी सुश्री वाइ विमला मौजूद रहे। डी.एम ने पिंकिश फाउंडेशन के सखी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बालिकाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए समाज में ऐसे विषयों पर आवाज उठाना और बुलंद करना बहुत जरूरी है।

राजरानी शर्मा को डीएम ने दी बधाई

उन्होंने पिंकिश फाउंडेशन की राजरानी शर्मा को  सफल  आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम अधिक से अधिक हो ताकि मासिक धर्म से जुड़े डर और भ्रांतियां जड़ से खत्म हो सकें। पिंकिश फाउंडेशन की डॉ शैला जमाल ने सखी कार्यक्रम को अपनी बच्चियों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि जिले की हर लड़की को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। पिंकिश फाउंडेशन की तरफ से लगभग 50 शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। पिंकिश  सेक्रेटरी शालिनी गुप्ता ने  अतिथियों  का धन्यवाद किया । पिंकिश फाउंडेशन की पिंक टॉक डायरेक्टर रुचि जैन भी समारोह में उपस्थित थीं ‌। पूनम राणा जोकि पिंकिश फाउंडेशन की मेरठ ब्रांच से है और बेसिक शिक्षा विभाग से भी जुड़ी हैं उन्हें बेहतरीन सम्मान से नवाजा गया । सखी कार्यक्रम के सफल आयोजन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। पिंकिश फाउंडेशन की मेरठ ब्रांच की राजरानी शर्मा, मीनाक्षी राणा और सीमा पवार के अथक प्रयासों और मेहनत से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

@ Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *