तमिलों ने भाजपा एंड फ्रेंडस को धो डाला

तमिलों ने भाजपा एंड फ्रेंडस को धो डाला
Share

तमिलों ने भाजपा एंड फ्रेंडस को धो डाला, नई दिल्ली:  तमिलनाडू की पब्लिक ने ऐसा क्या किया जो लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके मित्र दलों को एक भी सीट नहीं मिल सकी. तमिल जनता ने भाजपा को इस चुनाव में बुरी तरह से धो डाला. इसको जानकार  भाजपा के लिए बड़ झटका व खतरा भी बता रहे हैं, उनका कहना है कि इस चुनाव में भाजपा को तमाम झटके लगे हैं. उनके कई चर्चित चेहरे चुनाव में खेत रहे हैं. तामिलनाडू की यदि बात की जाए तो  लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में सत्तारूढ़ डीएमके स्पष्ट  तौर पर विजयी रही है. राज्य की कुल 39 लोकसभा सीटों से द्रमुक ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस को नौ सीटें मिली हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन की इसकी सहयोगी पार्टी वीसीके, भाकपा, माकपा को दो-दो सीटों पर और आईयूएमएल को एक सीट पर जीत हासिल हुई है. वाइको के एमडीएमके ने भी एक सीट जीती है. वहीं एनडीए में शामिल किसी भी दल को जीत नहीं मिली है. राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने को उत्सुक भाजपा की स्थिति राज्य में ख़राब रही है, जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के. कोयंबटूर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गणपति राजू से एक लाख से से अधिक मतों से हारे हैं. इसी तरह, इस चुनाव से पहले तेलंगाना की राज्यपाल का पद छोड़कर चुनावी राजनीति में लौटीं तमिलसाई सौंदरराजन चेन्नई- दक्षिण सीट से ढाई लाख से अधिक मतों से हारी हैं. राज्य में 19 अप्रैल को एक ही चरण में हुए मतदान में 69.72% वोटिंग हुई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके ने 24, कांग्रेस ने 8, वाम दलों ने 4 और अन्य ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी. एआईडीएमके को एक सीट मिली थी. विशेषज्ञ कह रहे हैं कि तमिलों ने भाजपा की एंट्री के खिलाफ लक्ष्मण रेखा खींच दी है.

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *