ताजा होगी रजत जयंती की यादें, मेरिज एकेडमी स्कूल मेरठ कैंट में आज 23 दिसंबर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रजत जयंती बैच के छात्रों की यादों को ताज़ा करने के लिए यह कार्यक्रम शाम 4:30बजे से रात्रि 9:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी एस्मा के अध्यक्ष एनुददीन शाह ने दी। विपुल सिंहल ने बताया कि यादें कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। पिछले 3 साल से कोरोना के चलते यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था। यादें कार्यक्रम सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल के बड़े मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम 1997 रजत जयंती बैच के छात्र टॉर्च लेकर कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए स्टेज पर आएंगे। पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा सभी उपस्थित 1997 रजत जयंती बैच के छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत 1997 रजत जयंती बैच के छात्र अपने समय में रहे शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित करेंगे । सम्मान समारोह के बाद रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली के मशहूर रूह बैंड को आमंत्रित किया गया है । स्कूल के बड़े मैदान में स्कूल में पढ़ रहे सभी छात्र छात्राएं उनके अभिभावक, स्कूल से पढ़कर गए सभी पुरातन छात्र आमंत्रित हैं। 1997 रजत जयंती बैच के छात्र देश के विभिन्न शहरों से तथा विदेश से भी इसमें भाग लेने आ रहे हैं। बाहर से आने वालों में सिंगापोर, दुबई ,अमेरिका, साइप्रस आदि जगहों से तथा देश में बेंगलुरु, चेन्नई ,अहमदाबाद ,कोलकाता से छात्र इसमें पूरे उत्साह के साथ भाग लेने आएंगे। प्रोग्राम के उपरांत 1997 रजत जयंती बैच के छात्र जलती हुई मशाल 1998 बैच के अगले रजत जयंती बैच को देंगे। कल उपरांत अगले साल 1998 रजत जयंती बैच के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम स्कूल में आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, सचिव अजय वर्मा, अंकित सिंघल ,अजय एंथनी, डॉक्टर वैभव, ललित नौटियाल, अभिषेक जैन, राजा बलूनी, विशु त्यागी, विजय राजपाल, गौरव कालरा आदि उपस्थित रहे।