सारा का पत्रकार रत्न अवॉर्ड जुलाई में

सारा का पत्रकार रत्न अवॉर्ड जुलाई में
Share

सारा का पत्रकार रत्न अवॉर्ड जुलाई में , मेरठ एशिया के पत्रकारों की सबसे बड़ी व एक मात्र भारतीय  संस्था साउथ एशियन रिपोर्टस एसोसिएशन-ट्रस्ट यानि सारा की ओर से इस साल माह जुलाई में गुजरात के राजकोट में ‘पत्रकार रत्न अवॉर्ड’ और पत्रकार सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह जानकारी संस्थापक डा. सीमा बेन पटेल ने दी है। डा. सीमा बेन पटेल का नाम देश के पत्रकार जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक समाचार पत्र, न्यूज पोर्टल, न्यूज चैनल के संपादक एवं पत्रकार इस पुरस्कार (अवॉर्ड) के लिए अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। ‘पत्रकार रत्न अवॉर्ड’ के लिए बाहर के गांवों से राजकोट पहुंचने वाले पत्रकारों और उनके साथ आने वाले एक (1) व्यक्ति के लिए एक दिन पहले राजकोट के 🏡 होटल में रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था भी की है। दूसरे दिन कार्यक्रम से पहले अल्पाहार, वेलकम ड्रिंक्स और कार्यक्रम के बाद मध्याह्न भोजन रहेगा। राजकोट या आसपास से आने वाले सभी पत्रकारों के लिए अल्पाहार, वेलकम ड्रिंक्स और कार्यक्रम के बाद दोपहर का भोजन होगा।  ‘पत्रकार रत्न अवॉर्ड’ कार्यक्रम में आपको मशहूर हस्तियां द्वारा ‘सारा’ एसोसिएशन की ओर से ‘पत्रकार रत्न अवॉर्ड’ शील्ड और ‘पत्रकार रत्न अवॉर्ड’ सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही ‘सारा’ एसोसिएशन ‘सारा’ एसोसिएशन को “लाइफ टाइम (आजीवन)” सदस्यता कार्ड, नियुक्ति पत्र और संस्था का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा जिसका आप विशेष ध्यान रखें।  पिछले साल जुलाई ही 2022 में ‘दीव’ में ‘सारा’ एसोसिएशन द्वारा भारत भर के 45 से अधिक पत्रकारों को ‘पत्रकार रत्न अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था।”पत्रकार रत्न उत्कृष्टता” दीव में आयोजित अवॉर्ड का अवलोकन – 2022’पत्रकार रत्न अवॉर्ड’ के लिए अपना नाम शीघ्र ही पंजीकृत कराने के लिए👉 9825095545 पर संपर्क सकते हैं। डा. सीमा बेन पटेल ने बताया कि  ‘साउथ एशियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन’ – ट्रस्ट (‘सारा’ एसोसिएशन) भारत का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *