टीबी के प्रति किया जागरूक

टीबी के प्रति किया जागरूक
Share

टीबी के प्रति किया जागरूक, मेरठ। मेरठ के पहले सामुदायिक रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने विश्व टीबी दिवस के अवसर पर ग्राम रजपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को जागरूक कर टीबी दिवस मनाया। इस अवसर पर रेडियो टीम ने और रजपुरा स्वास्थ केंद्र के अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को टीबी के लक्षणों से लेकर निःशुल्क सुवधाओं से अवगत कराया और रेडियो पर स्मार्ट संस्था के सहयोग से प्रसारित होने वाले शो ‘द टीबी चैलेंज’ सुनने का आह्वान किया। रेडियो आईआईएमटी ने टीबी विभाग का सहयोग के लिए धन्यवाद् करते हुए टीबी विभाग के अधिकारियों को, निक्षय मित्रों और टीबी चैंपियंस को भी समामनित किया। रेडियो डाॅयरेक्टर सुगंधा श्रोतीय ने डीटीओ मेरठ गुलशन राय जी का सहयोग के विशेष आभार व्यक्त किय। इस अवसर पर राजपुरा स्वास्थ केंद्र से एमओटीसी डाॅक्टर प्रीत गिल,एमओआईसी डाॅक्टर पूजा, एसटीएस विशाल राणा, टीबी एचवी मनोज पाठक,एलटी संतोष कुमार,ग्राम प्रधान रजपुरा विकास विल्टोरिया, जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य ईरम जहान, शिक्षिका शिप्रा कुशवाहा और रेडियो टीम से एचओडी हुसैन, आरजे कपिल, प्रयास, साहिबा, आशीष, पूर्णिमा और ग्रामीण वासी मौजूद रहे। रेडियो टीम ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय में टीबी जागरूकता रैली भी निकाली जिसमे फार्मेसी डिपार्टमेंट से ज्योति सिंह, अतुल प्रताप, मानसी, अदनान, आरिफ, अनस, विनोद आदि का योगदान रहा।

लैंगिक समानता पर जागरूकता कार्यक्रम

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ लाॅ में लैंगिक समानता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ के सचिव विनोद शर्मा एवं उनके पैनल के अधिवक्तागण ममता तिवारी, रंजना नेगी, पूनम ढिल्लन एवं अन्य अधिवक्ताओं में कपिल कुमार, मो0 मोहसिन, शहजादी मलिक, मिर्जा बुशरा मनीष गुप्ता विवेक गर्ग, अभिषेक चैरसिया इत्यादि शामिल रहे।
कालेज आॅफ लाॅ के डीन डाॅ0 अनिरूद्ध राम एवं संकायाध्यक्ष डाॅ० एहतशामुद्दीन अंसारी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन विधिक सेवा कॉलेज ऑफ  ला के इंचार्ज संदीप कुमार एवं संचालन कालेज आॅफ लाॅ की असिस्टेंट प्रोफेसर सारिका उज्जवल ने किया। कार्यक्रम में विधि के छात्र रितु पवार, अभिषेक पवार, खुशी, अर्शी शर्मा इत्यादि ने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि मि0 विनोद शर्मा और पैनल के सदस्यों ने भारतीय संविधान में समानता के लक्ष्य, उद्देश्य एवं उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम आयोजन में कॉलेज ऑफ लाॅ के प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप कुमार, डाॅ. बृजेश कुमार, डाॅ. मिथिलेश कुमार यादव, डाॅ. अमितेश आनंद, डाॅ. आशुतेश आनंद प्रतिभा मलिक, सृष्टि सिंघल, रजनीश वत्स, जुनेद अंसारी, शाइस्ता कहकशा आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *