गन पाइंट पर टीचर से बैग लूटा,
मेरठ / मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में ई रिक्शा से जा रही स्कूल टीचर से बाइक सवार बदमाशों ने गन पाइंट पर आतंकित करते हुए नोटों से भरा बैग लूट लिया। अपने बैग को बदमाशों ने बचाने के लिए महिला टीचर ई रिक्शा से रोड पर जा गिरी। वह बुरी तरह से घायल हो गयी है। लूट की वारदात अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात से महिला टीचर बुरी तरह से दशहत में है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि यह सब कैसे हो गया।
शहर के हापुड़ रोड इंदिरा नगर निवासी कविता शर्मा पत्नी शशांक शर्मा डीपीएस हापुड़ में टीचर हैं। कुछ समय पहले उन्होंने क्लाउड नाइन के पास आवास विकास की कालोनी में फ्लैट खरीदा है। इस फ्लैट में बीते शुक्रवार को रंगाई पुताई का काम शुरू कराया है। कविता शर्मा सामान के साथ ई रिक्शा में सवार थीं जबकि उनके पति शशांक शर्मा बाइक से जा रहे थे। तेजी से बाइक चलाते हुए वह अपने फ्लैट पर पहुंच गए थे। ई रिक्शा जब मेडिकल थाना के कलाउड नाइन के समीप पहुंचा उसी समय पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पहुंचे। उन्होंने ई रिक्शा से अपनी बाइक सटा दी। चालक से बाइक रोकने को कहा। जान से मारने की धमकी देते हुए उन्होंने कविता से बैग छीन लिया। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कविता संभल नहीं सकी। बदमाशों ने बैक की बैल्ट पकड़ ली और छीनने लगे। कविता ने भी कस कर बैग पकड़ा लिया। छीना झपटी होने लगी। बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। फिर भी टीचर ने बैग नहीं छोड़ा। हालांकि बैग बचाने के प्रयास में कविता चलती ई रिक्शा से नीचे रोड पर जा गिरीं। उनका सिर सड़क से जा टकराया। जिस्म के दूसरे हिस्सों में भी गंभीर चोटें आयी हैं। बाइक सवार बदमाश बैग छीनने में कामयाब हो गए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद आसपास के काफी लोग वहां जमा हो गए। एक शख्स का मोबाइल लेकर कविता ने पति को कॉल कर वारदात की जानकारी दी। घबराए एक शशांक शर्मा तेजी से मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। कविता ने बताया कि करीब बीस हजार की नकदी, मोबाइल, चांदी के सिक्के व कुछ ज्वैलरी उनके बैग में थी जो बदमाश लूट ले गए।
बदमाशों का पीछा करने के बजाए वक्त बर्बाद
मेरठ/ गढ़ रोड पर कलाउड नाइन के समीप ई रिक्शा से जा रही डीपीएस की महिला टीचर के साथ पर्स लूट की वारदात अंजाम देने वाले बदमाशों की सुरागकशी के बजाए मेडिकल पुलिस वारदात को हल्की कराने में लगी रही। सारा वक्त तहरीर बदल वाने में निकाल दिया। जो वक्त तहरीर बदलवाने में निकाला, उस वक्त को जाया किए बगैर यदि बदमाशों की सुरागकशी, मसलन थाना और थाना क्षेत्र से सटे इलाकों की पुलिस कंट्रोल रूम की मार्फत नाकाबंदी करा दी होती तो शायद बदमाश पकड़ लिए जाते और कप्तान समेत पूरे महकमे की शाबासी मिलती, लेकिन शाबासी हासिल करने के बजाए मेडिकल पुलिस ने डांट खाने का काम कर डाला। आरोप है कि महिला टीचर से लूट की तहरीर बदलवा दी गयी। यह आरोप वारदात की शिकार हुई टीचर के पति ने लगाया है। इस मामले की जानकारी के बाद एसपी सिटी ने जांच के आदेश दे दिए है।