डेयरी का गोबर नाली में

डेयरी का गोबर नाली में
Share

डेयरी का गोबर नाली में, नगर निगम मेरठ जहां खुद नगरायुक्त बैठते हैं भारी भरकम प्रवर्तन दल की टीम मुस्तैद रहती है, उससे चंद कदम की दूरी पर स्थित आबू का मकबरा डिग्गी में पशु डेयरियों का गाेबर नालियों में बहाया जा रहा है। इसकी वजह से तमाम नालियां चौक हाे गयी हैं, उनमें पानी का बहाव बंद हो गया है। सरकारी नालियां डेयरी से निकलने वाले गोबर की वजह से चाैक होने के कारण गंदगी फैल रही है। नाम न छापे जाने की शर्त पर लोगों ने जानकारी दी कि मकबरा में यासीन एनजीटी व सुप्रीमकोर्ट के आदेशों को तार-तार करते हुए डेयरी चला रहा है। यूं कहने को निगम प्रशासन का दावा मकबरा को डेयरी मुक्त करने यानि तमाम पशुओं को आबादी से बाहर भिजवा दिए जाने का है, लेकिन यासीन की डेयरी निगम प्रशासन के दावे की पोल खाेलने को काफी है। लोगों ने बताया कि यदि यासीन की डेयरी पर छापा मारा जाए तो खुद ब खुद निगम को अपने दावों की हकीकत पता चल जाएगी। वहीं दूसरी ओर लोगों का यह भी कहना है कि डेयरी ने निकलने वाले गाेबर को निगम की नाली में बहाने से रोकने पर डेयरी संचालक व उसके परिवार के लोग मारपीट पर उतर आते हैं। गाली गलौच करते हैं। हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निगम की ओर से नाले नालियों की सफाई के लिए जिन कर्मचारियों को भेजा जाता है, उन्होंने भी अब मकबरा की नालियों में डेयरी का गोबर भरा होने के चलते नालियों की सफाई तक करना बंद कर दिया है। लोगों का कहना है कि डेयरी से बहाए जाने वाले गोबर की वजह से हालात बद से बदत्तर हो गए हैं। इससे मच्छर पनप रहे हैं।  बीमारियों के फैलने का खतरा है। लोगों ने अब नगरायुक्त से ही नालियों में बहाए जाने वाले गोबर के मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *