दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले

दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले
Share

दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले,  मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए पीड़ितों से मिलने प्यारेलाल अस्पताल पहुंचे आम आदमी पार्टी मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी। अंकुश चौधरी ने घटना से संबंधित विभागों के अधिकारियों, अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य सुदेश कुमारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कटारिया व सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मेरठ दीपक सिंह से फोन पर वार्ता कर उपरोक्त घटना के संबंध में जानकारी ली। जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने फोन पर वार्ता करते हुए सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मेरठ दीपक सिंह से पूछा त्योहार शुरू होने वाले हैं नवरात्र सुरु हो गये हैं आपको पता है खाद्य पदार्थों की खरीदारी लोग करेंगे आपने पिछले महीने कितनी दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल इकट्ठे किए, अगर खाद सुरक्षा अधिकारी जिम्मेदारी के साथ त्योहारों को देखते हुए लापरवाही ना बरतें और अपने कार्य को करते तो शायद ऐसी घटना ना होती। इस घटना में दोषी सभी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ ने कहा कि हमारी प्रशासन से मांग है कि इस घटना में दोषी सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और इस घटना की पूरी जांच हो ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो सके। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, एससी एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, अमजद मलिक, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, अंकुर पाल आदि सम्मिलित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *