मेडिकल का आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला

मेडिकल का आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला
Share

मेडिकल का आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला, एलएलआरएम मेडिकल मेरठ द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले का उदघाटन एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल ने किया। इस मौके पर सीएमओ डा. अखिलेश मोहन भी मौजूद रहे।   मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित “यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज” का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जन समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओ के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओ से संतृप्त करने के उद्देश्य से “आयुष्मान भवः” अभियान के अंतर्गत आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जा रहे है| जिसके क्रम में लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ आर.सी .गुप्ता के निर्देशानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने रविवार को जनपद मेरठ के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों जैसे भवनपुर , हस्तिनापुर , मवाना ,भुदवारल, दौराला, खरखोदा, इत्यादि पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया| इस स्वास्थ्य मेले में सर्जरी , मेडिसिन, ओर्थो, पीडिया, गायनी, स्किन व अन्य सभी विधा के विशेषज्ञ उपस्थित रहे। मेडिकल कॉलेज की आयुष्मान भव कार्यक्रम की नोडल डॉ.नीलम सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आयुष्मान स्वास्थ्य मेले की प्रत्येक रविवार को 8 अक्टूबर तक सेवाए उपलब्ध रहेगी| आयुष्मान मेला में कुल 2911 मरीजों का उपचार किया गया।डा नीलम ने यह भी बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कायस्थ बटा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर , माछरा में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया | दोनों स्वास्थ्य मेलों में कुल 210 मरीजो का उपचार किया गया जिसमे 72 पुरुष एवं 86 महिलाएं एवं 52 बच्चे रहे। सभी उचित परमर्श एवम दवाएं दी गई।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *