रेकी कर अंजाम देते थे वारदात,
मेरठ। गाजियाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने खिलौने बेचकर इलाकों की रेकी कर वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को दबोचा है। गिरोह का सरगना पचास हजार का इनामी दीपक पारदी क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा है। यह जानकारी पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि दीपक पारदी व उसके गिरोह के सदस्य दिन में खिलौनी बेचकर रेकी करते हैं। ये ताड लेते हैं कि कहां पर वारदात अंजाम देनी है। इनके गिरोह के लोग हथियारों से लैस होते हैं। जब ये रात में निकलते हैं और यदि कुत्ते इनके देखकर भौंकते हैं तो उन्हें गुलेल मारकर भगा देते हैं। कोई शख्स मिल जाता है तो उसको भी हथियारों के नोंक पर चुप करा देते हैं। दीपक ने यह भी बताया कि उसके गिरोह ने सोनू वर्मा पुत्र हरद्वारी लाल निवासी उत्तरांचल कालोनी लोनी बार्डर गाजियाबाद की सोने की दुकान में चोरी की वारदात अंजाम दी थी। यहां उल्लेखनीय है कि उक्त गिरोह के दस बदमाशों को गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पहले ही सीखचों के पीछे पहुंचाकर माल भी बरामद चुकी है, लेकिन दीपक पारदी फरार हो गया था उसको विगत 28 फरवरी को दबोच लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।