ठेकेदार से रिश्वत लेते दबोचा, मेरठ (विशाल सिंघल) परतापुर के शताब्दी नगर स्थित उत्तर प्रदेश वन निगम के लोगिंग ऑफिस में विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर ठेकेदार जब्बार अहमद से ₹77000 रिश्वत लेते हुए प्रभाग लॉगिंग प्रबंधक उत्तर प्रदेश वन निगम नरेंद्र कुमार पाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपी डीएलएम से रिश्वत में लिए गए केमिकल लगे ₹77000 भी बरामद किए मौके पर विजिलेंस कप्तान ईंदू सिद्धार्थ, सीओ दीपक त्यागी ने बरामद कर लिए। जब्बार ट्रेडर्स के मालिक जब्बार अहमद ने विजिलेंस की टीम को बताया कि डीएलएम नरेंद्र कुमार पाल और अनिल कुमार अकाउंटेंट पेड़ों की कटाई ढुलाई जैसे काम का बिल पास कराने के नाम पर लेते थे 20 परसेंट रिश्वत रिश्वत न देने पर ठेकेदार का पेमेंट लटकाए रखते थे कई कई महीने कई बार शिकायत के बाद भी जब उनकी किसी ने नहीं सुनी तो ठेकेदार जब्बार ,आकिब ओर भूरे खान ने विजिलेंस और शासन से मदद मांगी शासन के निर्देश पर विजिलेंस ने छापा मारकर और ओ पी डी एल एम नरेंद्र कुमार पाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और परतापुर थाने में कई घंटों तक पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी वही ठेकेदार जब्बार और अन्य लोगों ने बताया के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत, मेरठ ,शामली गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर के अधिकारी हैं डीएलएम और हर महा ठेकेदारों से वसूलते हैं 20 परसेंट रिश्वत जिसके बाद अन्य विभाग भी पकड़े गए वन विभाग अधिकारी नरेंद्र कुमारपाल की संपत्ति की जांच में जुट गए पकड़े गए आरोपी की बेटी थी विदेश में रहती है।