ईदगाह पर थी भारी फोर्स-नहीं हुई सड़क पर नमाज

ईदगाह पर थी भारी फोर्स-नहीं हुई सड़क पर नमाज
Share

ईदगाह पर थी भारी फोर्स-नहीं हुई सड़क पर नमाज, मेरठ। सूबे के सीएम योगी की हिदायत और ईदगाह पर भारी पुलिस फोर्स का इंतजाम नतीजतन जिन के भी दिल में ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज के मंसूबे थे वो धरे की धरे रह गए। पिछली बार ईद के मौके पर हुए घटनाक्रम से सबक लेते हुए आज सोमवार को पुलिस प्रशासन के आला अफसरों ने कोई मौका ही ऐसे लोगों के लिए नहीं छोड़ा। फिर ईदगाह पर नमाज से पहले एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा जे, आईजी नचिकता झा डीएम दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सजवाण समेत तमाम एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा कई सीओ  के अलावा भारी फोर्स का जमावड़ा था। अधिकारियों की बॉड़ी लैग्वेज बता रही थी कि कुछ भी हो जाए सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी। ईदगाह चौराहे पर जहां आमतौर पर सड़क पर नमाज की परंपरा पहले रही है वहां एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा, एडीएम सिटी ब्रजेश सिंह के अलावा प्रशासन व एलआईयू के तमाम अफसर मुस्तैद थे। सड़क पर नमाज ना हो इसके लिए पुलिस अफसर कितने मुस्तैद थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो बार आईजी जोन नचिकेता झा ने ईदगाह चौराहे से राउंड लिया। वो लगातार अधिकारियों को हिदायत दे रहे थे। वहीं दूसरी ओर  पिछले कई दिनों से इसको लेकर चल रहा पुलिस प्रशासन के होमवर्क  का नतीजा यह हुआ कि ईदगाह के भीतर से माइक के जरिये लोगों से सड़क पर नमाज ना पढ़ने की अपील की जा रही थी। ईदगाह भर जाने के बाद पास के रंगरेज व दो अन्य कब्रिस्तानों में नमाज का विकल्प दिया गया था। बकरा ईद की नमाज के मद्देनजर सोमवार सुबह छह बजे से फोर्स लगा दी गयी थी। मुख्य बात यह रही कि नमाज शुरू होने तक एक साइड की रोड को ट्रैफिक के लिए खोले रखा गया। करीब सवा सात बजे जब नमाज शुरू हुई उस दौरान जरूर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया था। नमाज खत्म होते ही ईदगाह चौराहे पर फोर्स व अफसरों की जितनी भी गाड़ियां खड़ी थीं उन्हें हटाकर चौराहा खाली करा दिया गया ताकि नमाज के लिए पहुंचे लोग तेजी से इस इलाके से निकलो जा सकें। ईदगाह पर सड़क पर नमाज ना होने देने के बाद तमाम अफसर जंग जीतने के अंदाज में नजर आए।

नहीं लगे नेताओं के कैंप

ईद के मौके पर राजनीतिक दलों के कैंपों व नेताओं के ईद मिलन की पुरानी परंपरा रही है, लेकिन आज किसी भी राजनीतिक दल या संगठन का कोई कैंप नजर नहीं आया। केवल पूर्व विधायक योगेश वर्मा अपने कुछ समर्थकों के साथ ईदगाह चौराहे पर लोगों को ईद की मुबारकबाद दे रहे थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *