तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीडीओ, आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा मुहिम के तहत बुढ़ाना गेट व्यापार संघ द्वारा तिरंगा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी आईएएस रहे। बुढ़ाना गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष अपार मेहरा तथा महामंत्री मयूर अग्रवाल के नेतृत्व में संपूर्ण बाजार में तिरंगा झंडा प्रत्येक दुकान पर बांधा गया तथा स्कूल के बच्चों से भी तिरंगे को दुकानों पर बंधवाया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने मेरठ के सभी बाजारों से आह्वान किया कि मेरठ के प्रत्येक बाजार में यह उत्सव मनाए जाने की आवश्यकता है, तथा प्रत्येक व्यापारी से अनुरोध किया कि वह अपनी दुकान, प्रतिष्ठान ,घर व पड़ोसियों के यहां तिरंगा लगाकर 75वे अमृत महोत्सव को मनाए । अपार मेहरा ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को प्रेरित कर तथा 10 तिरंगे झंडे का वितरण कर इस मुहिम को गति प्रदान करें। महामंत्री मयूर अग्रवाल ने राहगीरों को झंडे वितरित कर अपने घर पर जाकर लगाने का अनुरोध किया तथा इस मुहिम को ज्यादा से ज्यादा बढ़-चढ़कर मनाने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करने को कहा। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक क्लीन मेरठ /मेरा शहर मेरी पहल से अमित कुमार अग्रवाल व व्यापारी नेता समाजसेवी विपुल सिंघल, बुढ़ाना गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष अपार मेहरा, महामंत्री मयूर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हर्षित गोयल, उपाध्यक्ष उमंग सिंघल, लवली कोहली, सह सलाहकार शिवम बंसल, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, मंत्री शिवम बंसल, दीपक सिंह, अश्वनी सैनी , प्रचार मंत्री दीपक कुमार व अन्य व्यापारी तथा नगर निगम से अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त इन्द्र विजय, मौजूद रहे।