दो बेगुनाहों को मारी गोली

दो बेगुनाहों को मारी गोली
Share

दो बेगुनाहों को मारी गोली,

मेरठ/इंचौली/इंचौली थाना क्षेत्र का गांव पवला शुक्रवार के गोलियों की तड़त-ड़ाहट से दहल गया। इस दौरान दो बेगुनाह चाच व भतीजा को गोली लगी है। घटना से गांव में जाातिय तनाव सरीखे हालात बने हुए हैं। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में फुट मार्च निकाला। वारदात में तीन गंभीर जख्मी है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। हालांकि सभी सभी फरार बताए जाते हैं।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पवला गांव में पांच दिन पहले एक युवक जिसका नाम प्रियांशु चौधरी पुत्र रविन्द्र्र चौधरी बताया जाता है, सोशल मीडिया पर गुर्जर समाज के लिए आपत्तिजनक कमेट कर दिया था। इसको लेकर गांव के गुर्जरों में जबरदस्त नाराजगी थी। कमेट को लेकर गांव के जाटों में खासी नाराजगी थी। इसको लेकर कुछ युवकों ने प्रियांशु चौधरी को सबक सिखाने की ठान ली। बताया जाता है कि ये युवक उसकी तलाश में लगे थे। शुक्रवार को प्रियांशु चौधरी गांव में परचून की दुकान चलाने वाले आमिर के पास पहुंचा। दुकान पर उस वक्त आमिर का भतीजा अय्यान भी मौजूद था। प्रियांशु चौधरी अभी बात ही कर रहा था कि तभी अचानक दर्जन भर जाट बिरादरी के बताए जा रहे युवक वहां आ धमके। ये सभी तमंचों व स्टिक से लैस बताए जाते हैं। उन्हें देखकर बचने के लिए प्रियांशु दुकान के भीतर की ओर भागा। युवक भी दुकान में दाखिल हो गए। उन्होंने प्रियांशु को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। दुकान मालिक आमिर ने इन युवकोें को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसको धक्का देकर बाहर निकाल दिया। जब वह अधमरा हो गया तो युवकों ने उस पर तमंचों से फायर करने शुरू कर दिए। यह देखकर आजम व उनक भतीजा अय्यान तेजी से भीतर की ओर भागे। वहीं तमंचों से फायर करते हुए युवक वहां से भागने लगे। उसी दौरन जो गोली प्रियांशु चौधरी को मारने के लिए चलायी गयी थीं वो आजम व अय्यान को जा लगी। गोली लगते ही दोनों दुकान में ही गिर कर तड़पने लगे।
तब तक बड़ी संख्या में वहां लोग जमा हो गए। सूचन मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स व सीओ सदर देहात नमिता शुक्ला वहां पहुंच गयीं। कुछ देर बाद एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा भी वहां आ गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुछ दिन पहले ही जेल से छूट
मेरठ। गंभीर रूप से घायल प्रियांशु चौधरी कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया है। सिखेड़ा बिजलीघर के जेई पर गोली चलाने के आरोप में उसको पुलिस ने जेल भेजा था।
गांव ताबड़तोड़ दबिशें
मारपीट व फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी के लिए गांव में ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही हैं। कुछ को पूछताछ के लिए उठाया भी गया है। एसपी देहात ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *