उम्मीद है जाम मुक्त होगा मेरठ, दशकों से जाम का दंश झेल रहे मेरठ वालों को ना उम्मीद होने की जरूरत नहीं, क्योंकि मेरठ यदि डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी हैं तो जाम से मुक्ति ही नहीं बहुत कुछ मुमकिन हैं. इसलिए जाम की समस्या से बेहाल लोगों काे उम्मीद का दामन छोड़ने की जरूरत नहीं है. मेरठ में इन रिंग रोड के लिए मजबूत पैरवी का बीड़ा राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजेपयी ने उठा लिय है। इनर रिंग रोड के लिए राज्यसभा सांसद की 31 मई बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से भी मुलाकात होने जा रही है. इससे मुलाकात से सांसद डा. वाजपेयी इनर रिंग रोड को लेकर काफी होमवर्क भी कर चुके हैं और उसके संबंध में काफी हद तक काम भी निपटा लिया है. मेरठ की इनर रिंग रोड उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री गडकरी को विगत 22 मई 2023 को एक पत्र लिखकर मेरठ महानगर को जाम की समस्या से मुक्त कराने के लिए इन रिंग रोड की अनिवार्यता पर बल देते हुए इस प्रोजेक्ट को वार्षिक योजना में शामिल किए जाने के लिए मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को आदेशित करने का आग्रह किया है. इसके अलावा डा. वाजपेयी ने 4 मई 2023 को शैलेन्द्र सिंह अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग गाजियाबाद को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड मेरठ से प्राप्त प्रपोजल को राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार को भेजने को कहा है. इस पत्र में उन्होंने मेरठ वासियों को जाम से होने वाली परेशानी का उल्लेख करते हुए मेरठ के लिए इनर रिंग रोड की जरूरत को अनिवार्य बताया है. डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अधीशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोकनिर्माण विभाग को लिखे पत्र में मेरठ के लिए इनर रिंग रोड की जरूरत का उल्लेख करते हुए इनर रिंग रोड को लेकर तैयार किए गए आगणन को शीघ्र प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजे जाने को कहा है. राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जोर देकर कहा है कि इनर रिंग रोड के बगैर मेरठ जाम की समस्या से निजात संभव नहीं है. हापुड. मार्ग से दिल्ली मार्ग तक शताब्दी नगर की यातायात की जाम की समस्या का निदान इनर रिंग रोड से ही संभव है. इसकी पैरवी के लिए बुधवार को डा. वाजपेयी केंद्रीय सड.क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी शीघ्र ही इनर रिंग रोड का तोहफा केंद्रीय सड.क परिवहन मंत्री के हाथों मेरठ को दिला सकते हैं. इनर रिंग रोड को लेकर एक प्रत्यावेदन पीडब्लूडी के टॉप आफिशल पहले ही भेज चुके हैं. इस प्रत्यावेदन में इनर रिंग रोड को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी है. किस प्रकार कहां से इसके जरिये जाम की समस्या से मेरठ को मुक्त कराया जा सकता है. इसके अलावा इन रिंग रोड तमाम तकनीकि पहलुओं का भी जिक्र इसमें किया गया है. डा. वाजपेयी ने बताया की प्रत्यावेदन में इनर रिंग रोड के रूट से लेकर उसकी प्रस्तावित लागत तक का उल्लेख प्रत्यावेदन में किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री मेरठ की इस पुरानी जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए इनर रिंग रोड के प्रस्ताव काे स्वीकृति प्रदान करेंगे.