यूरोलॉजिस्ट डॉ0 अनिल एल्हैन्स सम्मानित

यूरोलॉजिस्ट डॉ0 अनिल एल्हैन्स सम्मानित
Share

यूरोलॉजिस्ट डॉ0 अनिल एल्हैन्स सम्मानित, विश्व विख्यात चिकित्सक अनिल एल्हैन्स को किया सम्मानित। उनका यह सम्मान केवल डाक्टर्स बिरादरी ही नहीं बल्कि मेरठ के लिए भी सम्मान की बात है। – इकोनामिक टाइम्स (एज) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश की प्रथम महिला आइपीएस अधिकारी किरण बेदी द्वारा डॉ0 अनिल एल्हैन्स को सम्मानित किया। जिस वक्त डा. एल्हैन्स यह सम्मान ग्रहण कर रहे थे वो वक्त पूरी डाक्टर्स बिरादरी के लिए गदगद होने का था। यूरोलॉजिस्ट डा. अनिल एल्हैन्स का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं। यूरो सर्जन के तौर उन चिकित्सा के क्षेत्र में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के यूरो सर्जनों में उनका नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है। उनका सम्मान पूरे मेरठ के चिकित्सा जगत और मेरठ का भी सम्मान है। मेरठ। महानगर के चिकित्सक न केवल देश वरन विदेशों में भी प्रसिद्धि हासिल कर रहे हैं। ऐसे ही चिकित्सक हैं प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डॉ0 अनिल एलहैन्स जिन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए इकोनामिक टाइम्स (एज) द्वारा सम्मानित किया गया।
डाक्टर्स डे के उपलक्ष में इकोनामिक टाइम्स (एज) द्वारा नई दिल्ली स्थित होटल हयात रीजेंसी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में पूरे देश के चुनिंदा चिकित्सकों को उनके चिकित्सा क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसी दौरान मेरठ के विख्यात यूरोलोजिस्ट डॉ0 अनिल एल्हैन्स को सम्मानित किया गया। देश की प्रथम महिला आइपीएस अधिकारी किरण बेदी ने डॉ0 अनिल एल्हैन्स को सम्मानित करते हुए यूरोलोजी के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। गौरतलब है कि विख्यात यूरोलोजिस्ट डॉ0 अनिल एल्हैन्स एम0एस0 (सर्जरी), एम0सी0एच0 (यूरो.), डी0एन0बी0 (यूरो.) और एम0एन0ए0एम0एस का सर्जरी के क्षेत्र में हासिल कुशलता के कारण विदेशों तक में खासा नाम है। धनवन्तरि जीवन रेखा के डायरेक्टर डॉ0 अनिल एल्हैन्स न केवल अपनी कुशल सर्जरी बल्कि अपने सौम्य व्यवहार के लिये भी जाने जाते हैं। मेरठ के चिकित्सक का यह सम्मान पूरे जनपद के लियेे गौरव की बात है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *