USA का चीन व बेलारूस पर चाबुक, इरान का इजराल पर हमला और अरब देशों खासतौर से दुबई में भारी बारिश से ज्यादा इन दिनों एक बड़ी खबर अमेरिका द्वारा चीन व बेलारूस की कंपनियों पर प्रतिबंध या कहें चाबुक की है. इसका असर दुनिया और भारत पर क्या पडे़गा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा है कि अमेरिका उन चार कंपनियों को प्रतिबंधित कर रहा है जो बड़े पैमाने पर तबाही फैलाने वाले हथियारों के निर्माण और उनके प्रसार में शामिल हैं. अमेरिका ने कहा है कि वो वैश्विक स्तर पर परमाणु हथियारों के निःशस्त्रीकरण को लेकर अपनी प्रतबिद्धता पर क़ायम है और इसके लिए वो इससे जुड़े नेटवर्कों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने जा रहा है. अमेरिका के बयान के मुताबिक़, जिन चार कंपनियों को प्रतबंधित किया गया है उनमें से एक बेलारूस की है और तीन कंपनियां चीन की है. इन कंपनियों ने पाकिस्तान की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें विकसित करने में मदद की है.