उत्तम का कावंड शिविर बना सहारा

उत्तम का कावंड शिविर बना सहारा
Share

उत्तम का कावंड शिविर बना सहारा, मेरठ जनपद के रहावती स्थित उत्तम पब्लिक स्कूल का सेवा शिविर कांवड़ियों का बड़ा सहारा साबित हुआ। उत्तम पब्लिक स्कूल की ओर से केवल कांवड़ सेवा शिविर ही नहीं लगाया गया, बल्कि मानवीय उच्च आदर्श स्थापित करते हुए इस स्कूल ने कांवड़ियों की मदद के लिए आसपास के इलाके में पूरा कांवड़ गांव ही बसा दिया। इस संबंध में जब स्कूल के संचालक सीएस चौधरी से बात की तो उन्होंने बेहद विनम्र तरीके से इसका श्रेय तक लेने से मना कर दिया। उन्होंने सिर्फ दो शब्द कहें प्रभु का आदेश कांवड़ियों की सेवा और कुछ भी नहीं। सब ईश्वर कराने वाले हैं। इंसान तो केवल माध्यम मात्र है। स्कूल प्रबंधक सी. एस. चौधरी ने बताया कि उत्तम पब्लिक स्कूल की ओर से यह विशेष आयोजन पिछले 23 सालों से लगातार किया जा रहा है इस दिन समा के चावल की खीर बनाई जाती है ताकि सभी भोले उसे ग्रहण कर सकें क्योंकि यह खीर व्रत में भी खाई जा सकती है। विद्यालय प्रधानाचार्या ममता चौधरी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया।स्टील के गिलास, बर्तन कटोरी, चम्मच, चाय के गिलास से सेवा की। इसमें बादल कुमार, अनिता चौधरी , राजेंद्र कुमार, विशाल चौधरी, अरविंद तोमर, पूजा गुप्ता, सीमा चौधरी, शिवानी ठाकुर, संजय कुमार ,अमित कुमार शिखा सिरोही, रुचि वर्मा, मुक्ति रस्तोगी, निशा गोयल, वर्षा शर्मा, कमलेश शर्मा, रुचि रस्तोगी, पुष्पा देवी, विनीत कुमार, अजय पाल, श्री लाल सिंह आदि का सहयोग रहा। स्टाफ के टीचर व अन्य ने बताया कि मानव सेवा की प्रेरणा उन्हें संचालक सीएस चौधरी से मिलती है। उन्होंने सीएस चौधरी को मसीहा बताया। क्षेत्र के लोगों ने भी बताया कि उत्तम पब्लिक स्कूल के संचालक सामाजिक व सेवा के कामों को लेकर पूरे इलाके में ही नहीं बल्कि दूर-दूर तक एक खास पहचान रखते हैं। शायद यही कारण है कि उनका नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इस इलाके में उनका नाम लेना भर पर्याप्त है। सभी लोग उनके प्रति बेहद आदर का भाव रखते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *