उत्तम पब्लिक स्कूल में शहीदी दिवस

उत्तम पब्लिक स्कूल में शहीदी दिवस
Share

उत्तम पब्लिक स्कूल में शहीदी दिवस, शिक्षा के क्षेत्र में वेस्ट यूपी व दिल्ली एनसीआर में सबसे अग्रणीय स्कूलों में शामिल उत्तम पब्लिक स्कूल रहावती मेरठ में गुरु गोविंद सिंह जी का शहीदी दिवस मनाया गया। इस दिन गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने बच्चों की कुर्बानी देश व धर्म के लिए दे दी थी । कक्षा 7 के छात्र छात्राओं ने नाटक के माध्यम से इस पूरे प्रकरण को सजीव कर दिया तथा इसका मंचन किया । सभी ने छात्र-छात्राओं की भूरी-भूरी तारीख की। प्रधानाचार्या ममता चौधरी सभी को क्रिसमस की बधाई दी और साथ ही साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं महामना मदन मोहन मालवीय जी का भी जन्मदिन मनाया गया । छात्र छात्राओं को इन महापुरुषों के बारे में जानकारी दी गई तथा इनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। ‘विश्व स्तर पर देखा जाए तो 25 दिसंबर पर अन्य कुछ हस्तियों को भी याद किया जाता है जैसे इसाक न्यूटन तथा चार्ली चैपलिन , उनके बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई तथा उनके द्वारा बताए गए नियमों के बारे में हिमांशु सिंघल एवं अनुज सिरोही ने बच्चों को जानकारी दी। छात्रा मरियम सारा ने चार्ली चैपलिन का रोल प्ले कर उन्हें सजीव कर दिया। योग गुरु बाबा रामदेव का भी जन्मदिन 25 दिसंबर को मनाया जाता है कक्षा 7 के छात्र कार्तिक कश्यप ने बाबा रामदेव का रोल कर कार्यक्रम को भव्य एवं सजीव बनाया उन्होंने योग के फायदे बताएं। कार्यक्रम का संचालन नौशाबा प्रवीण एवं निशा गोयल ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन चौधरी, भास्कर, वर्षा शर्मा, उपासना शर्मा, ज्योति रस्तोगी, रुचि वर्मा, कमलेश शर्मा, मुक्ति रस्तोगी,पूनम शर्मा, सीमा चौधरी, शिखा सिरोही, निधि भड़ाना, निशी सैनी, लोकेश चौधरी, सुनीता पोसवाल , अरविंद चौधरी, रुखसार , मधु सहगल, सोनिया सिरोही आदि का सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *