वारदात से दुखी व-क्राेधित हैं डा. वाजपेयी, राज्य सभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कारोबारी धनंजन जैन व उनकी पत्नी अंजू जैन की हत्या से दुखी भी हैं और क्रोधित भी। इस संवाददाता के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कायराना घटना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जहां अपराध व अपराधियों के प्रति निर्मम हैं, वहीं इस प्रकार की घटना शर्मनाक है। डा. वाजपेयी ने कहा कि पुलिस अपराधियों को न केवल शीघ्र पकड़े बल्कि अपराधियों के खिलाफ इस प्रकार की लिखा पढ़ी की जानी चाहिए ताकि कानूनी दांव पेंच आजमाकर भी जघन्य हत्याकांड़ को अंजाम देने वाले अपराधी बच न सकें। उन्होंने बताया कि यह घटना उनके शहर मेरठ में हुई है। इस घटना से वह बहुत दुखी हैं। कल शनिवार को वह मेरठ आकर पुलिस के आला अधिकारियों से घटना के खुलासे को लेकर मिलेंगे। बातचीत के दौरान डा. वाजपेयी इस घटना से बेहद दुखी नजर आए वहीं दूसरी ओर वह क्रोधित भी प्रतीत हुए। उन्होंने कहा कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ हैं, अपराधियों को यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जैन परिवार के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं। जो कुछ हुआ उसकी क्षति पूर्ति नहीं की जा सकती, लेकिन ऐसा दोबारा न हो कम से कम ऐसा जरूर सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वह मेरठ से वादा करते हैं कि ऐसा नहीं होने देंगे।