वर्धमान में अलंकरण समारोह

वर्धमान में अलंकरण समारोह
Share

वर्धमान में अलंकरण समारोह, केवल जैन समाज ही नहीं बल्कि पूरे मेरठ जनपद के सबसे शानदार व उच्च शैक्षणिक स्तर वाले रेलवे रोड स्थित वर्धमान एकाडेमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल  का अलंकरण समारोह पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूल के नए छात्र-छात्रा पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वर्धमान एकाडेमी के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन व सचिव अतुल कुमार जैन विशेष तौर पर मौजूद रहे। प्रधानाचार्या श्रीमती रूपाली चौधरी ने बुके देकर उनका स्वागत किया।  इस मौके पर गर्व के साथ सेवा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अनिल जैन व सचिव अतुल कुमार जैन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। स्कूल के बैंड ने अतिथियों भावी छात्र परिषद व सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। अवि गुप्ता को स्कूल कैप्टन व आदित्य  जैन को हेड बॉय तथा अंशिका नाहर को हेड गर्ल, खेल कप्तान वैभव सूर्यवंशी, उप खेल कप्तान  नीलाक्ष, संस्कृति प्रमुख महक जैन व भव्य जैन, हैड ब्वाय युवराज व हैड गर्ल राधिका गोयल आदि को छात्र-छात्राओं ने जिम्मेदारी साैंपते हुए उन्हें बैज और सैश प्रदान किए। चयनित छात्र-छात्राएं इस गौरवपूर्ण पल से बहुत अभिभूत नजर आए। विद्यालय में नवगठित अशोक सदन, जवाहर सदर, शिवाजी सदन, टैगोर सदन की कार्यकारिणी के लिए भी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कर्तव्यों का स्मरण कराया। सभी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्या श्रीमती रूपाली चौधरी ने शपथ दिलायी और कहा कि अलंकरण समारोह छात्र जीवन का ऐसा मौका होता है जब छात्र परिषद की नई कमेटी नेतृत्व की भूमिका में कदम रखती है साथ ही कर्तव्य को सर्व प्रथम पूरा करने की शपथ भी लेती है। ये न केवल नेतृत्व करते हैं बल्कि अपने विवेक सोच से सृजनात्मक सहयोग व सुझाव भी देते हैं। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अतुल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विनय कुमार जैन, सदस्य संजय जैन धम्म आदि ने छात्र परिषद का उत्साह वर्धन किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *