वेद प्रचार समारोह 29 से 1 सितंबर

वेद प्रचार समारोह 29 से 1 सितंबर
Share

वेद प्रचार समारोह 29 से 1 सितंबर, आर्यसमाज थापर नगर मेरठ के 29 अगस्त बृहस्पतिवार से 1 सितंबर रविवार 2024 तक आयोजित होने वाले वेद प्रचार समारोह की जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन आर्यसमाज थापर नगर में किया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधान राजेश सेठी ने बताया वर्तमान समय में महर्षि दयानन्द सरस्वती ने वेदों के महत्व को जाना तथा इसे ईश्वर प्रदत्त समस्त ज्ञान-विज्ञान के रुप में प्रतिष्ठित किया।आज समस्त विश्व इसके महत्व को स्वीकार कर रहा है।वेद का ज्ञान किसी मत संप्रदाय तक सिमित नहीं अपितु यह समस्त मानव मात्र के कल्याण के लिए उपयोगी है।आर्यसमाज का उद्देश्य भी समस्त प्राणिमात्र का उपकार करना है इसलिए आर्यसमाज जन-जन तक वेद के विचार पहुंचाना अपना कर्तव्य मानता है। वर्तमानसमय में विदेशी सभ्यताऔर संस्कृतिसे हम लोग दिग्भ्रमित हो रहे हैं हमें अपने समाजको जगाने की आवश्यकता है।समाज के युवावर्ग, ग्रामीण क्षेत्र तक अच्छे विचार और संस्कार पहुंचे इस हेतु इस कार्यक्रम को विस्तार दिया गया है।विद्यालयों एवं नई पीढी को अपने धर्म और संस्कृति से अवगत कराने के लिए विद्यालयों मैं विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।मंत्री मनीष शर्मा ने बताया कि बुद्धिजीवी वर्ग यथा डाक्टर, शिक्षक, युवावर्ग, नारीशक्ति के लिये आर्यसमाज थापर मे विशेष सत्रों का आयोजन किया गया है।समापन सत्र रविवार को होगा।जिसमें संत शिरोमणि श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद सरस्वती का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।भानु बत्रा, अरविंद कुमार, सत्य प्रकाश, प्रीति सेठी उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *