वेदांत में गरीबों का मुफ्त इलाज, राष्ट्रीय संत चिन्यमयानंद बापू ने बेगमपुल न्यू मार्केट मेरठ स्थित डा. वेदांत कंसल के वेदांत हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा के तमाम नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में डाक्टर व गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के प्रतिनिधि अमन गुप्ता ने राष्ट्रीय संत व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर डा. वेदांत कंसल ने कहा कि उन्होंने समाज के गरीबों की सेवा के लिए डाक्टरी जैसे पेशों को अपनाया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह गरीबों का इलाज मुफ्त करेंगे। वहीं दूसरी ओर इस मौके पर राष्ट्रीय संत चिन्यमयानंद बापू के अलावा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, राज्यमंत्री संजीव सिक्का, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल, भाजपा छावनी मंडल अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया, कमलदत्त शर्मा आदि भी मौजूद रहे। डा. वेदांत कंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत लंच कराकर कराया। उन्होंने सभी के आने का आभार व्यक्त किया। डा. वेदांत कंसल ने इस मौके पर मीडिया को क्लीनिक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेस्ट यूपी व दिल्ली एनसीआर का यह पहला व एक मात्र ऐसे डेंटल क्लीनिक है जहां अत्याधुनिक मशीनें हैं। इसके अलावा दंत रोगों के इलाज की यहां अत्याधुनिक विधि अपनायी जाती है। सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि बेहद कम खर्च में दांतों के रोगों की समस्या से हमेशा के लिए निजात दिलायी जाती है। अन्य क्लीनिकों के अपेक्षा यहां इलाज कराना बेहद कम खर्चीला व सुविधा जनक व रोगों से मुक्ति की गारंटी वाला है।