विनेश कुमार जैन को बड़ा दायित्व

विनेश कुमार जैन को बड़ा दायित्व
Share

विनेश कुमार जैन को बड़ा दायित्व, भारत के दिगंबर जैन समाज की संसद सर्वोच्च संस्था दिगंबर जैन महासमिति के सबसे बडे और महत्वपूर्ण क्षेत्र उत्तर प्रदेश-उत्तरांचल के अध्यक्ष पद के नामांकन आज चुनाव अधिकारी सुशील जैन के मोदीनगर स्थित आवास पर हुए। नामांकन पत्र वापसी के बाद मेरठ निवासी अग्रणी समाज सेवी व व्यापारी नेता विनेश कुमार जैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। इसके साथ ही बडौत निवासी त्रिलोक तीर्थ बडागांव के मंत्री प्रमोद जैन को वरिष्ठ कार्याध्यक्ष और गाजियाबाद निवासी प्रसिद्ध व्यवसायी फकीर चंद जैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पधारे उपस्थित सदस्यों ने नव चयनित अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को अपने सहयोग के आश्वासन के साथ ही शुभकामनाएं दीं। चुनाव अधिकारी सुशील जैन मोदी ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का इस नामांकन एवं चुनाव प्रक्रिया को सरलता से संपन्न कराने में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। आर सी जैन बिल्डर, विपिन जैन राष्ट्रीय चेयरमैन, दिनेश चंद जैन राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, अनिल जैन सभासद, संजय जैन, पंकज जैन, मनोज जैन, अजय जैन, नवीन जैन, राकेश जैन, सुरेश चंद जैन, सुरेंद्र कुमार जैन आदि लोग मेरठ से उपस्थित रहे। बड़ा सवाल:-सदर जैन समाज के सिरमोरी माने जाने वाले विनेश जैन क्या सदर जैन समाज की भी जिम्मेदारी के लिए गंभीरता दिखाएंगे। क्या सदर जैन समाज की शिक्षण संस्था  को लेकर जो कुछ आए दिन हो रहा है या उससे जुड़े लोगों को पर किसी महिला द्वारा गंभीर आरोपों के चलते उन पर एफआईआर हो रही हैं। रंजीत जैन एक अरसे से सलाखों के पीछे हैं, सदर का जैन समाज कब तक इस पर धृतराष्ट्र बना रहेगा। ये तमाम मुददे हैं, जिन से सदर जैन समाज अब तक बैकफुट अवस्था में था, लेकिन क्या उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की जिम्मेदारी लेने वाले विनेश जैन कोई ठोस पहल करते हुए सभी को साथ लेकर पहला काम रंजीत की जमात और दूसरा काम शिक्षण के दामन के दागों को धोने की पहल करेंगे या फिर भीरू श्रेणी में शुमार मान लिया जाए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *