विश्व एड्स दिवस पर वर्कशॉप, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इस वर्ष के प्रसंग “Equalize” के अंतर्गत एड्स रोगियों के साथ होने वाले भेदभाव तथा वर्ष 2030 तक एड्स को खत्म करने के विषय पर चर्चा हुई। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने की। कम्युनिटी मेडिसीन विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ हरिवंश चोपड़ा मुख्य अतिथि रहे। आयोजन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ तनवीर बानो के नेतृत्व में डॉ सीमा जैन, डॉ अरुण कुमार, डॉ गणेश सिंह, डॉ छाया मित्तल, डॉ नीलम गौतम तथा समस्त रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया। संचालन डॉक्टर छाया मित्तल द्वारा किया गया तथा डॉक्टर नीलम गौतम द्वारा एमबीबीएस के छात्रों के लिए एक क्विज का आयोजन किया। मुख्य वक्ता डॉ हरिवंश चोपड़ा ने पुराने समय से लेकर अब तक एड्स रोगियों के उपचार में आने वाली चुनौतियों के विषय में अपने अनुभवों को साझा किया गया। डॉ अरुण कुमार आचार्य कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने वर्तमान में भारत में एड्स की स्थिति तथा एड्स से बचाव एवं रोकथाम के विषय पर प्रकाश डाला। डॉ अमित गर्ग विभाग अध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने एड्स की टेस्टिंग में इस्तेमाल होने वाली नवीनतम विधियों के विषय में अवगत कराया। डॉक्टर संध्या गौतम आचार्य मेडिसन विभाग एवम प्रभारी अधिकारी एआरटी सेंटर ने एड्स के उपचार की विधि के विषय में बताया। डॉ संध्या ने बताया की हार्ट थेरेपी सभी मरीजों को दी जाती है उन्हें ये दवा नियमित रूप लेना चाहिए। गर्भवती महिला को नियमित जांच करनी चाहिए ताकि समय से दवा ले सके तथा दवाओ के विषय में और एआरटी सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। यदि गलती से सुई या एचआईवी के मरीजों से संक्रमित (एक्सपोज)हो जाएं तो होने पर क्या इलाज लेना चाहिए ये भी विस्तार से बताया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समस्त वरिष्ठ एवम कनिष्ठ संकाय सदस्य, समस्त एमबीबीएस पाठ्यक्रम के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।