वोट बनवाने को काटने पड़ते हैं चक्कर

ताकि मिल सके कैंसर का इलाज
Share

वोट बनवाने को काटने पड़ते हैं चक्कर, भाजपा के राज्य सभा सांसद व संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने देश भर के फौजी भाइयों की वोट बनवाने को लेकर आने वाले परेशानियों की ओर चुनाव आयोग व सरकार का ध्यान दिलाया है। उन्होंने बताया कि अनेक इलाकों में फौजी भाइयों की वोट बनाने के माकूल इंतजाम नहीं है। अनेकों बार तहसील में चक्कर काटने के बाद भी फौजी भाइयों के वोट नहीं बन पाते। देश भर की छावनियों तथा बार्डर एरिया में भी तवादले होते हैं। जिस स्थान पर उनकी तैनाती होती है वहां वो वोट बनवाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उनका या पूरी यूनिट का जब तवादला हो जाता है नए स्थान पर जहां भी तैनाती होती है या यूनिट जाती है वहां वोट बनवाने में परेशानियों को सामना करना पड़ता है। इसके मददे नजर सरकार माकूल इंतजाम करे ताकि देश भर में फौजी भाई जहां भी हाें वहां वह खुद और उनका परिवार मताधिकार का प्रयोग कर सके।

अर्थव्यवस्था की चर्चा में हुए शामिल

राज्यसभा सांसद डा. वाजपेयी सदन में अर्थ व्यवस्था पर हुई चर्चा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दुनिया में अब डालर का दबदबा खत्म होता जा रहा है। अनेक देशों के साथ जिसमें रूस भी शामिल है, भारत रूपए में लेनदेन कर रहा है। आने वाले समय में और बाइस देशों के साथ भारत का रूपए में कारोबार शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डालर प्रेम छोड़कर वास्तविकता समझनी होगी। अमेरिका की अर्थव्यवस्था अब पहले जैसी नहीं रही है। वहां के दो बड‍़े बैंक बंद हो चुके हैं। अंतराष्ट्रीय मुद्रा की तुलना में भारत का रूपया मजबूत हुआ है। यूरो की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हुई है। इस बात को लाेग समझें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *