व्यापारियों ने किया शारदा का सम्मान, मेरठ शहर के हैंडलूम व्यापारियों ने बुधवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा का सम्मान किया। एक मिटिंग हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ के कार्यालय मेंविनीत अग्रवाल शारदा के साथ हुई l जिसमे व्यापारियों द्वारा व्यापार के संचालन में आ रही शासनिक एवम प्रशासनिक समस्याओं जैसे जी एस टी , पॉल्यूशन, एयरपोर्ट ,टैक्सटाइल पार्क के साथ एक्सपोर्ट हब आदि की मांग की गई। साथ ही हमारा बाजार शहर के बिच तंग गलियों में होने के कारण व्यापार में आ रही विभिन्न समस्याओं के निराकरण की भी मांग की गई l विनीत शारदा ने आश्वासन दिया की वह अति शीघ्र सभी संबंधित विभागों से मिलकर सभी समस्याओं का निराकरण कराएंगे l व्यापारियों को विश्वास दिलाते हुये कहाँ मेरा जन्म भी मेरठ की धरती पर हुया है। खादी हैण्डलूम में ही में पला भरा हूँ मेरा फ़र्ज़ बनता हे मेरी जवाबदारी भी बनती है कि में आपकी सभी माँगो को अपनी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार तक पहुँचा कर उनका उचित निस्तारण भी कराऊँ। शारदा ने कहा कि वहह चाहते हैं कि मेरठ में air port बनवाना, textile park लाना, खन्दक बाज़ार को बाहर ले जाकर एक आधुनिक बाज़ार बनवाना। G S T की दर जो कपड़े पर 5 से 12 प्रतिशत हे उसे 5 प्रतिशत के लिये सरकार के सामने गम्भीरता से आपकी आवाज़ को रखूँगा। हैण्डलूम / पावरलूम की बिजली पर सब्सिडी की जो बड़ी समस्या हे उसका जल्दी हल करबा सकू भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाँ सपा/ बसपा सरकार में व्यपारी के साथ साथ आम आदमी के साथ रोज़ लूट /डकेती हत्या / से उत्तर प्रदेश जल रहा था व्यापारी प्रदेश से पलयान कर रहे थे। आज पीएम मोदी व सीएम योगी की सरकार में अपराधी जेल में हे या प्रदेश छोड़ने पर मजबूर हे या यमराज के पास पहुँचा दिया गया है। इस मौके पर प्रधान नवीन अरोड़ा , महामंत्री अंकुर गोयल के साथ नील कमल रस्तोगी,पूर्व प्रधान राजीव बंसल,गुरदीप सिंह कालरा, रमन खुराना,विपिन रस्तोगी, राहुल जैन आदि उपस्थित रहे।