मौत के खौफ से जा छिपा था दुबई में

मौत के खौफ से जा छिपा था दुबई में
Share

मौत के खौफ से जा छिपा था दुबई में,  डबल मर्डर में शामिल कुख्यात प्रवीण शर्मा व राजीव सूरी की हत्या में शामिल शातिर विनय त्यागी अपनी मौत के डर से अरसे से दुबई में छिपा रहा। लेकिन जैसे ही वह इंडिया लौटा मेरठ पुलिस ने उसे दबोच लिया। मेरठ के  शारदा रोड इलाके के ट्रिपल मर्डर में शामिल रहे बताए गए प्रवीण शर्मा के अपहरण व हत्या मामले में वांछित विनय त्यागी को सर्विलांस टीम और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। रात भर उससे थाने में पूछताछ की जाती रही। वहीं दूसरी ओर गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद विनय की मां, पत्नी और बेटा भी थाना ब्रह्मपुरी पहुंच गए। बताया जाता है कि करीब एक दशक से ज्यादा अरसा पहले शारदा रोड डेयरी वाली गली में ट्रिपल मर्डर किया गया है कि ट्रिपल मर्डर की घटना में प्रवीण शर्मा नाम का कोई शख्स शामिल रहा बताया जाता है। बाद में प्रवीण शर्मा अचानक गायब हो गया। उसके साथ एक अन्य शख्स के भी गुम होने की बात कही जा रही है। प्रवीण शर्मा व दूसरे शख्स की गुमशुदगी व हत्या का मुकदमा साल 2021 में थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने दर्ज किया था और वह मुकदमा विनय त्यागी के खिलाफ लिखा गया था। बताया गया है साल 2016 में देहरादून पुलिस ने विनय त्यागी को गिरफ्तार किया था। थाना ब्रह्मपुरी में मौजूद विनय के परिजनों की मानें तो देहरादून पुलिस ने पूछताछ में विनय त्यागी द्वारा प्रवीण शर्मा का अपहरण व हत्या कर उसकी लाश को मुरादनगर नहर में ठिकाने लगाने देने की बात कही थी। बाद में देहरादून पुलिस ने विनय का चालान कर उसे जेल भेज दिया। करीब तीन माह बाद विनय त्यागी जमानत पर रिहा हो गया था, तब वह अंडर ग्राउंड था। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने देहरादून पुलिस को पूछताछ में जो प्रवीण शर्मा निवसी ब्रहमपुरी की हत्या की बात बतायी थी उस मामले में थाना पुलिस ने जो मुकदमा 2016 में दर्ज किया था उसमें सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम व ब्रह्मपुरी पुलिस को विनय के कृष्णा नगर दिल्ली में होने की सूचना मिली। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे दबिश देकर वहां से विनय को उठा लिया। यहां लेकर उससे पूछताछ की गयी। हालांकि पूछछता का ब्योरा पुलिस ने नहीं दिया है। माना जा रहा है कि प्रवीण शर्मा की हत्या मामले में उसका चालान कर जेल भेजा जाएगा। पूछताछ में उसने बताया कि प्रवीण व राजीव सूरी की हत्या के बह अपने एनकाउंटर के डर से दुबई में जाकर छिप गया। इंडिया लौटा तो बजाए मेरठ के उसने राजनगर एक्सटेंशन व दिल्ली के कृष्णा बिहार में ठिकाना बनाया।  उसने यह भी बताया कि प्रवीण की हत्या इसलिए की क्योंकि उसके डेढ करोड व हथियार उसके पास थे जिन्हें वह वापस करने में मना कर रहा था। इस बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गयी थी उसके बाद प्रवीण व सूरी का मरना जरूरी हो गया था। मेरठ पुलिस ने विनय त्यागी अभी जेल भेज दिया गया है।  उल्लेनीय है कि ब्रह्मपुरी के शारदा रोड डेयरी वाली गली में जिस ट्रिपल मर्डर में शामिल रहे बताए जा रहे प्रवीण शर्मा और बाद में उसके अपहरण व हत्या के तार विनय त्यागी से जुडेÞ बताया जा रहा है उस ट्रिपल मर्डर की गूंज तब प्रदेश भर में सुनाई दी थी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *