ऐसा क्या हुआ एसपी क्राइम से उलझे शारदा

ऐसा क्या हुआ एसपी क्राइम से उलझे शारदा
Share

एसपी क्राइम और विनीत शारदा आपस में उलझे, मेरठ के मोदीपुरम स्थित कृषिविश्विद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर ऐसा क्या हुआ जो भाजपा नेता और एसपी क्राइम आपस में उलझ गए।  दरअसल वहां  मतगणना स्थल पर गाड़ी ले जाने को लेकर हुआ जमकर हंगामा हुआ था।मोदीपुरम स्थित मतगणना स्थल के भीतर प्रशासन की अनुमति के बगैर गाड़ी ले जाने को लेकर एसपी क्राइम और भाजपा नेता विनीत शारदा आपस में उलझ गए। पूरी घटना को लेकर एक वीडियो में सामने आया है। वीडियो में रुड़की रोड हाइवे पर पर कृषि विश्वविद्यालय के मोड पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के लोग खडेÞ हैं जो मतगणना स्थल के भीतर जाने वाली गाड़ियों की जांच कर रहे हैं। इसी दौरान वहां कुछ समर्थकों के साथ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनित अग्रवाल शारदा भी पहुंचते हैं। उनकी गाड़ी पुलिस वाले रोक लेते हैं। शायद उनके पास गाड़ी भीतर ले जाने का पास नहीं था। भीतर जाने से रोके जाने से गाड़ी के रोके जाने पर विनित शारदा नाराजगी भरे अंदाज में गाड़ी से नीचे उतर आते हैं। उनके साथ चल रहे लोग भी नीचे आ जाते हैं। वह गाड़ी रोकने वाले दरोगा की ओर बढ़ते हैं वहां उनकी दरोगा व अन्य पुलिस वालों से जमकर कहासुनी होती है। कुछ दूरी पर एसपी क्राइम खडेÞ हैं। वीडियो देखने से लगता है कि बगैर पास के गाड़ी भीतर जाने की अनुमति दिए जाने संभवत मना कर दिया जाता है। इस बात पर भाजपा नेता बुरी भड़क जाते हैं। वो कहते सुने जा रहे हैं कि उनकी सरकार है और उनकी सरकार आ भी रही है। वहां जमकर गरमा-गर्मी हो रही नजर आती है। इसी दौरान चलकर एसपी क्राइम भी विनित शारदा के पास तक जा पहुंचते हैं। वहां दोनों के बीच खूब कहासुनी होती है। भाजपा नेता इस बात पर अडेÞ हैं कि वह गाड़ी भीतर लेकर आएंगे। वो यहां तक भी कहते सुने जा रहे हैं कि अब बात उनकी इज्जत पर आ गयी है, लेकिन पुलिस वाले गाड़ी का पास दिखाने की बात पर अडेÞ रहते हैं। भाजपा नेता से कहा जाता है कि वह चाहें तो मतगणना केंद्र के भीतर मौजूद जिले के अधिकारियों से बात कर लें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *