नंदी का सर्किट हाउस में स्वागत

नंदी का सर्किट हाउस में स्वागत
Share

नंदी का सर्किट हाउस में स्वागत, सूबे की योगी सरकार में औद्योगिक विकास, निवेश प्रोत्साहन, एमएसएमई और मेरठ मंडल के प्रभारी नंद गोपाल नंदी का रविवार को सर्किट हाउस पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर भाजपाध्यक्ष मुकेश सिंहल, संगठन के जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, जिला महामंत्री भवर सिंह, कमल दत्त शर्मा, महानगर भाजपा उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, महामंत्री अरविंद मारवाड़ी के अलावा बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व नंद गोपाल नंदी के विभागों के सीनियर मंत्री भी मौजूद रहे। विभाग के अधिकारियों के साथ प्रभारी मंत्री नंदी  दिनभर इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। अन्य  अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। सबसे पहले जनप्रतिनिधियों और उसके बाद पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद वे आयुक्त सभागार में मंडलीय विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। शंकर आश्रम में संघ के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों और विभिन्न योजनाओं, औद्योगिक क्षेत्रों के निरीक्षण के बाद वे गौतमबुद्धनगर जिले के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के ठीक एक सप्ताह बाद मंडलीय प्रभारी मंत्री का दौरा हो रहा है। दरअसल मंत्री के दौरे का असली मकसद मिशन 2024 है। आने वाले निकाय चुनावों फिर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी भाजपा ने शुरू कर दी है। इसके तहत ही पार्टी ने मंत्रियों को जिलों में भेजना शुरू कर दिया है। ताकि मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं, जनता के बीच जाएं और लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का माहौल बनाएं। सूत्रों ने जानकारी दी है कि प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी नेताओं, संघ कार्यकर्ताओं से बैठक के अलावा मंत्री जनता के बीच जाएंगे। इसके लिए गांवों में जनचौपाल लगेगी। पार्टी ने मंत्री और जनता की इस मुलाकात को सामाजिक समरसता सहभोज नाम दिया है। जन चौपाल एवं सामाजिक समरसता के लिए सहभोज में भी शामिल होंगे। अंत में इंडस्ट्रियल एरिया विजिट करेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *