पत्नी को दोस्त के सामने परोसा,
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना के माधवपुरम में शराबी पति ने दोस्त से संबंध बनाने को कहा, लेकिन जब पत्नी ने इंकार किया तो पति व उसके दोस्त ने मिलकर जमकर पीटा। इतन ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के दोनों बच्चों को स्कूल से अगवा कर लेने तक की धमकी दी। पुलिस ने पति व दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सैक्टर दो माधवपुरम निवासी भावन जिंदल ने तहरीर में बताया कि जुलाई 2013 को उसकी शादी अभिषेक जिंदल पुत्र सतीश से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। पति कोई कामधंधा नहीं करता और नशा करता है। पति उससे मायके से दस लाख व कार लाकर देने को कहता है। इसके लिए उसका उत्पीड़न किया जाता है। पीड़िता ने बताया कि 6 दिसंबर को सुबह के वक्त अभिषेक का दोस्त विक्की कश्यप उनके घर पर आया। पीड़िता का आरोप है कि पति ने कहा कि उससे शारीरिक संबंध बनाऊ। जब इंकार किया तो दोनों ने मिलकर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने अभिषेक व विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।