
योग दिवस पर अनेक आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के नेतृत्व में काशी टोल प्लाजा पर योग कार्यक्रम में सहभागिता की। संगठन के महामंत्री अरविंद मारवाडी ने बताया कि इसमें सभी लोग शामिल हुए। एक दिन पहले मेरठ पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का सर्किट हाउस में विधायक अमित अग्रवाल, महानगर भाजपाध्यक्ष मुकेश सिंहल, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, एलएलसी धर्मेंन्द्र भारद्वाज, अरविंद मारवाडी गुप्ता आदि ने स्वागत किया। भाजपा छावनी मंडल के महामंत्री नितिन बालाजी, कैंट बोर्ड सदस्य नीरज राठौर आदि भी शिविर का हिस्सा बने।
मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद मेंं अनेक आयोजन हुए। जीआईसी हस्तिनापुर के योग शिविर में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति नाथ पारस पहुंचे। इनके अलावा डीएम दीपक मीणा, सीडीओ शशांक चौधरी, डीएफओ राजेश कुमार भी मौजूद रहे। मोक्षायतन योग संस्थान के योगाचार्य अमित गर्ग द्वारा जीवन में योग की महत्ता को बताते हुये योगाभ्यास कराया। कैबिनेट मंत्री पशु पतिनाथ परास व उच्च शिक्षा मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्यक्ष को भी योग कराया
मवाना में पतंजलि शिविर का समापन
मवाना में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं पतंजलि योग समिति मवाना के तत्वावधान चल रहे पांच दिनी योग शिविर का समापन किया गया। योग प्रशिक्षक संजय धीमान, यज्ञदेव धीमान एवं नीरू तोमर ने विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। योग प्रशिक्षक नीरू तोमर ने भुजंगासन सलभासन का अभ्यास कराया। योग शिक्षक सुभाष धीमान ने प्राणायाम के क्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम भस्त्रिका प्राणायाम कराया। बताया कि भस्त्रिका प्राणायाम करने से हमें नजला, जुकाम, खांसी, टीवी, दमा जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है।
सहारनपुर में योग शिविर
सहारनपुर में विश्व योग दिवस के अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग कार्यक्रम में कैबिनेट महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य, कमिश्नर लोकेश एम, आईजी प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर आदि अधिकारी शामिल हुए। मुजफ्फरनगर व बिजनौर भी योग का विशेष शिविर मंगलवार को लगाया गया। इसमें सभी वीआईपी व अन्य शामिल हुए।
भाजपाइयों ने किया स्वागत