योगिया ने खोली फूलों से होली
MEERUT/योग विज्ञान संस्थान पूर्वी जिला मेरठ के साधकों ने आज दिनांक 12 मार्च 2025 को गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट में फूलों से जमकर होली खेली। कार्यक्रम का शुभारंभ राजेंद्र कुमार ,सुनील सेन, अक्षमा त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मीनू शर्मा डीएवी योग केंद्र की टीम ने शिव पार्वती विवाह पर नित्य नाटिका द्वारा मस्ती के रंग बिखेरे। आर्य समाज की रेखा गुप्ता टीम ने राजनीतिक व्यंग्य के द्वारा हंसी की पिचकारियों से सबको सरोबार कर दिया । लेडीज पार्क योग केंद्र मीणा रस्तोगी की टीम ने होली के रंग भरे तराने पर नृत्य नाटिका द्वारा साधकों के मन में मनोरंजन का रंग भरा। संतोष वाटिका योग केंद्र की सारिका सिंघल व इंदिरा ने वैलेंटाइन डे पर पति-पत्नी की प्यार भरी नोक झोक पर लघु नाटिका से दर्शकों का मन मोहा। शिवांगी संगीत महाविद्यालय की टीम ने होली के रंगों से भरपूर नृत्य प्रस्तुति दी। योग विज्ञान संस्थान के उत्तर प्रदेश के प्रधान प्रदीप गुप्ता, अशोक मिश्रा महेश जोशी, सीमा , डीके शर्मा ,नीरू मिगलानी, राजेश कंछल, धनीराम, विपुल सिंघल, लोकेश त्यागी, सोनल सिंगल, गौरव गर्ग, राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में साधक मौजूद रहे।
@