सैंट मेरिज में टॉर्च हैंडलिंग समारोह

सैंट मेरिज में टॉर्च हैंडलिंग समारोह
Share

सैंट मेरिज में टॉर्च हैंडलिंग समारोह, सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल मेरठ में विश्व परिवार दिवस की संध्या पर 1997 वर्ष के रजत जयंती बेच के छात्रों को सेंट मैरिज एकेडमी की पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा टॉर्च हैंडलिंग समारोह किया गया, साथ ही सेंट मैरिज एकेडमी स्कूल में जून 1999 से अप्रैल 2005 तक रहे प्रधानाचार्य ब्रदर पॉल को सुपीरियर के रूप में स्कूल पुनः जॉइन करने पर उनका स्वागत सम्मान किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन तथा सुपीरियर ब्रदर पॉल का स्वागत पुरातन छात्रों की संस्था के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल,महा सचिव अप्पूर्व गुप्ता, सचिव अजय वर्मा, शुभांकर शर्मा, अभिषेक जैन अजय एंथनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष विपुल सिंघल द्वारा किया गया। इस मौके पर पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह जी ने कहा की सेंट मैरिज एकेडमी से पढ़ा हर छात्र एक पारिवारिक सदस्य है। निरंतर 25 वर्षों से अधिक समय से पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा एक परिवार के रूप में कार्य कर रही हैं। हर वर्ष रजत जयंती बैच द्वारा स्कूल, स्कूल में पढ़ रहे छात्रों तथा समाज के लिए अनेकों कार्य किए जाते हैं। सभी एक परिवार की तरह रहते हैं तथा एक दूसरे के सुख दुख में तथा आम जीवन में एक दूसरे का सहयोग करते हैं। 1997 के रजत जयंती बैच के 40 से अधिक पुरातन छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें से कई छात्र ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोप, स्विट्जरलैंड तथा अन्य देशों से आज के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए एकत्रित हुए थे। इस मौके पर पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव अप्पूर्व गुप्ता, सचिव अजय वर्मा, शुभांकर शर्मा, अभिषेक जैन, अजय एंथनी तथा 1997 बैच के अंकित सिंघल, वैभव मिश्रा, रमित गुप्ता, सागर अग्रवाल, पुनीत कथूरिया, आदित्य महाजन, पुलकित मित्तल, एलेक्स अल्बर्ट , आशीष अग्रवाल, आकाश कुमार, गौरव जैन, सुमंत्रा मोहन, निशांत जैन, नलिन, जतिन गोयल, भास्कर मित्रा, गौरव कालरा, गौरव भटनागर, हिमांशु बंसल, कपिल साधना, नितिन जैन सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *