तैराकी सीखने पुल में उतरे बच्चे, आईआईएमटी स्विमिंग पुल का शुभारंभ आज रविवार को कर दिया गया है। इसके बाद वहां बच्चे तैराकी के गुर सीखने पुल में उतरे। मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में आईआईएमटी स्विमिंग पुल का रविवार को शुभारंभ किया गया। आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डा. मयंक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार का स्वागत किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने फीता काटकर स्विमिंग पुल का उद्घाटन किया। स्विमिंग पुल का अवलोकन करने हुए एडीएम ई ने स्विमिंग पुल और दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि तैराकी जहां बड़ों के लिये स्वयं को स्वस्थ रखने का श्रेष्ठ तरीका है वहीं बच्चों के लिये करियर निर्माण का अवसर भी है। स्विमिंग पुल मैनेजर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि स्विमिंग पुल का संचालन सुबह 6 से 9 और शाम 4 से 8 बजे तक किया जायेगा। शाम 5 से 6 बजे तक का समय महिला वर्ग के लिये सुरक्षित रहेगा। कोच संदीप शर्मा और अमित तैराकी का प्रशिक्षण देंगें। स्विमिंग पुल में सभी आधुनिक सुविधाएं और सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन डा0 संदीप कुमार, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल, डिप्टी रजिस्ट्रार लीगल एसपी तोमर, प्रवेश नियंत्रक सौरभ सोनी, प्रो0 बोधिसत्व सील, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी व शिक्षक गण मौजूद रहे।