एमएलसी ने पीड़ितों की मदद, मेरठ। करंट हादसे में मारे गए कांवड़ियों की मदद को एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने हाथ बढ़ाया है। भाजपा के कुछ नेताओं व संगठन के पदाधिकारियों के साथ धर्मेन्द्र भारद्वाज राली चौहान पहुंचे। परिजनों को आर्थिक मदद के उन्होंने चैक थमाए। दरअसल भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राली चौहान में छह कांवड़ियों की मौत के बाद से मातम पसरा हुआ है। वहीं, भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ राली चौहान गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों को 31-31 हजार रुपये का चेक देते हुए मृतक लख्मी के बच्चों को 12वीं तक सीबीएससी स्कूल में मुफ्त शिक्षा दिलाने की घोषणा की। यहां याद रहे कि कावंड़ यात्रा के दौरान जब जल चढाकर कुछ कांवडियां भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान लौट रहे थे उसी दौरान अचानक हाईटेशन लाइन से कांवड टच होने के बाद उसमें करंट उतर आया। जिस वाहन पर कांवड़ को सजाया गया था। उसमें करंट दौड़ गया। उस करंट की चपेट में तमाम लोग आ गए। उनमें से छह की दर्दनाम मौत हो गयी। गूंज शासन तक सुनाई दी। मंगलवार को संभवत पीडितों की फरियाद का असर हुआ है। पहली किश्त केचैक दिए गए हैं।