किनौनी मिल के खिलाफ किसानों की हुंकार, मेरठ रोहटा : शनिवार को किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में किसानों की एक बैठक पूठखास स्थित सत्यधाम आश्रम पर संपन्न हुई। जिसमें किसानों ने किनौनी शुगर मिल के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि भुगतान नहीं देने के कारण आगामी सीजन में किनौनी शुगर मिल को किसान गन्ना नहीं देंगे। और यदि जल्द से जल्द भुगतान नही दिया तो आगामी 16 अगस्त को मिल के गेट पर धरने का ऐलान किया। शनिवार को गांव पूठखास स्थित सत्यधाम पर क्षेत्र के किसानों की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मौजूद क्षेत्र के किसानों ने कहा कि किनौनी शुगर मिल पर किसानों का गत सीजन का अरबों रुपया बकाया गन्ना भुगतान देय है। जिससे किसानों के सामने संकट खड़ा हो चला है। और बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। अन्य जरूरी काम भी किसानों के रुके हुए हैं। इसे लेकर किसानों ने किनौनी शुगर मिल के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि आगामी सीजन में किनौनी शुगर मिल को किसान समय पर गन्ना भुगतान नहीं करने के विरोध में गन्ने की आपूर्ति नहीं करेंगे। किसानों ने कहा कि क्षेत्र में अन्य शुगर मिलों द्वारा लगातार किसानों का गन्ना भुगतान किया जा रहा है। लेकिन किनौनी शुगर मिल द्वारा जहां एक और भुगतान नहीं किया जाता,वहीं दूसरी ओर अच्छी किस्म के उर्वरक, कीटनाशक तक भी उपलब्ध तक नहीं करा पाती हैं। इसे लेकर किसान गन्ना संघर्ष समिति के चेयरमैन विजेंद्र प्रमुख ने कहा कि किनौनी शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्रों की जगह वह ऐसी शुगर मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों को लगाने की मांग करेंगे जो समय पर भुगतान कर सकें । साथ ही यह भी ऐलान किया कि यदि मिल प्रबंधन ने जल्द भुगतान नही किया। तो क्षेत्र के किसान आगामी 16 अगस्त को मिल के गेट पर धरना दे मिल के खिलाफ बिगुल फुकेंगे। बैठक की अध्यक्षता कवर पाल पूर्व प्रधान मीरपुर व संचालन मनोज शर्मा पूर्व प्रधान अरनावली ने किया ,पप्पू, संसरपाल, सुशील शर्मा, कवारपाल ठाकुर, अनिल सांगवान, सलीम खान, सतीश, अजयपाल, वीरपाल, भूषण त्यागी, मांगेराम शर्मा, राधेश्याम शर्मा जटपुरा,मिंटू, रामकुमार, बिजेंद्र सिंह, पिंटू त्यागी, संजय बावरा, बिट्टू,कपिल,आशु, संसार सिंह पुनिया,जगवीर सिंह, रमन, धर्मेंद्र सांगवान, आदि मौजूद रहे।