ओंकार शुक्ल ने समझाया स्काउट का महत्व

ओंकार शुक्ल ने समझाया स्काउट का महत्व
Share

ओंकार शुक्ल ने समझाया स्काउट का महत्व,  संयुक्त शिक्षा निदेशक (मेरठ मंडल) ने गुरूवार को  राज्य पुरस्कार जाँच शिविर का दौरा  किया। इस दौरान उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। 14 अगस्त से 18 अगस्त तक चलने वाले पांच दिवसीय राज्यपाल पुरस्कार हेतु जांच शिविर के साँस्कृतिक कार्यक्रमों एवं टेंट पीचिंग वे गैजेट्स प्रदर्शनी का अवलोकन मंडलिय संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल  ने लालकुर्ति स्तिथि स्काउट भवन पर पहुंचकर किया। इस अवसर पर मयंक शर्मा मंडलिय (सह संगठन आयुक्त)  सुशील शर्मा (स्काउट आयुक्त) डॉ गौरव पाठक (जिला सचिव) ने उनका स्वागत बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।ओंकार शुक्ल ने मेरठ व बागपत जनपद से प्रतिभागी 85 स्काउट एवं गाइड द्वारा नैशनल इन्टर कॉलेज के मैदान में टेंट piching वे गैजेट्स के प्रदर्शन का निरीक्षण किया। जांच शिविर में सहारनपुर से श्री राजपाल पुंडीर स्काउट एवं श्रीमती रेहाना सुल्तान गाइड सेक्शन के लीडर ऑफ दी कैम्प रहे। उ प्र भारत स्काउट और गाइड संस्था से डॉ अंशु श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष), श्रीमती पूनम, श्री सोमेंनद्र, श्री सोनू श्रीमती ज्योति व संजय गुप्ता एवं प्रधानाचार्य नैशनल कॉलेज का विशेष सहयोग रहा। ओंकार शुक्ल ने स्काउट गतिविधियों को छात्र छात्राओं के समाजिक, नैतिक साँस्कृतिक एवं उनके संस्कारों के विकास हेतु महत्व को समझाया । उन्होंने साँस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी प्रशंसा की । जिला संस्था के परिसर में भ्रमण करते हुए उन्होंने कार्यालय व यहां के सुन्दर परिसर व छात्रों के लिए उपलब्ध समस्त सुविधाओं की प्रशंसा करते हुये जिले के पदाधिकारियों की प्रशंसा की तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आये स्काउट मास्टर्स व गाइड कैप्टन व मेरठ कार्यालय के समस्त पदाधिकारियों व स्टाफ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। शिविर का विधिमान्य समापन कल फ्लैग डाउन एवं सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया जाएगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *