वकीलों की हड़ताल-वादकारी हलकान, हापुड़ में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में मेरठ में वकील हड़ताल पर रहे तो वादकारी हलकान रहे। जनपद भर के वकील कामकाज से वितर रहे। हापुड लाठीचार्ज कांड के विरोध में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। वकील डीएम के दफ्तर में घुस गए। काफी संख्या में एक साथ वकील सीधे डीएम दीपक मीणा के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी करने लगे। डीएम का घेराव कर लिया। काफी देर तक वकीलों का अंदर हंगामा चलता रहा। किसी तरह स्टाफ ने वकीलों को शांत कर बाहर निकाला। मेरठ बार और जिला बार एसोसिएशन के सभी वकील कचहरी के गेट पर टेंट लगाकर हड़ताल पर बैठे हैं। वकीलों की सभा में सर्वसम्मति से तय कर एक मांग पत्र बनाया गया है। इस मांग पत्र को अधिवक्ताओं ने डीएम, एसडीएम को सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए मांगपत्र में वकीलों ने हापुड़ के एसएसपी, डीएम के तबादले की मांग उठाई है। साथ ही वकीलों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। नानक चंद सभागार के बाहर भी कचहरी मुख्य गेट पर वकीलों का प्रदर्शन किया। वकीलों ने गेट बंद कर ताला लगा दिया। युवा सीनियर अधिवक्ता रामकुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस ने जिस तरह हापुड़ में वकीलों पर बर्बरता दिखाई। लाठीचार्ज किया वो घोर निंदनीय है। सीनियर एडवोकेट वीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश भर के वकील हापुड़ लाठीचार्ज कांड के विराेध में एकजुट हैं। वहीं दूसरी ओर हापुड़ की घटना के विरोध में वकीलों वकीलों की आज प्रदेश व्यापी हड़ताल जारी है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अदालतों व चैंबर्स में कामकाज ठप रखा और सड़कों पर उतरकर घटना का विरोध जताया है।आज पश्चिमी यूपी में मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर समेत सभी जिलों में अधिवक्ताओं ने कामकाज बंद रख अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन चल रहा है और ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष शिव किशोर ने आज हड़ताल को लेकर कहा कि शासन प्रशासन का रवैया पक्षपाती है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।वकीलों की हड़ताल के चलते वादकारी वापस लौट गए। वकीलों का धरना प्रदर्शन दोपहर बाद तक भी जारी है। वकीलों और वाद करियों के जजी में प्रवेश न करने के कारण जजी में सन्नाटा छाया हुआ है। न्यायिक कार्य पूरी तरह बंद है। वकील दोनों गेटों पर जमे हुए हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया। सिर्फ न्यायिक अधिकारीगण और स्टाफ ही अंदर जा सके। सरधना में प्रगति बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद कुमार सैनी, सचिव जियाउर रहमान, सीनियर एडवोकेट वेदपाल सिंह धंजू वाले, सुरेंद्र सैनी, कुलदीप त्यागी, वीरेंद्र सिंह सैनी, प्रमोद कुमार प्रधान जी, मुकेश कौशिक, जितेंद्र कुमार पांचाल, रविंद्र सिंह, सतीश कुमार, सत्यवीर सिंह चांदना, मोहर सिंह, जावेद, मोहित कुमार गुप्ता, शबाना मलिक, पवन कुमार शर्मा ने मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।