LLRM: शिक्षक दिवस की धूम, एलएलआरएम मेडिकल में शिक्षक दिवस धूमशाम से मनाया गया। प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में गुरूजनों को सम्मानित किया गया। मेडिकल कॉलेज की मीडिया प्रभारी डॉक्टर बीडी पांडे ने बताया कि 5 सितंबर 2023 को मेडिकल कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर मेडिकल कॉलेज के पूर्व वरिष्ठ संकाय सदस्यों एवं प्रधानाचार्य को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सोशियो कल्चरल सोसायटी मेडिकल कॉलेज मेरठ की अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता शर्मा तथा सामुदायिक चिकित्सा विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सीमा जैन ने किया तथा संचालन फिजियोलॉजी विभाग की डॉक्टर अंशु टंडन ने किया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता ने बताया की पद्मश्री डॉक्टर उषा शर्मा, डॉक्टर डीके शर्मा, डॉ प्रतिभा देव, डॉक्टर संदीप मित्तल, डॉक्टर अदीब मित्रा, डॉक्टर अमरेश सक्सेना, डॉक्टर सुमन लता, डॉक्टर वीणा शर्मा, डॉक्टर आर पी शर्मा आदि वरिष्ठ सेवानिवृत्ति संकाय सदस्यों एवम प्रधानाचार्यों को शिक्षक दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज में सम्मानित किया गया। सभी वरिष्ठ सेवानिवृत संकाय सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें तथा मेडिकल कॉलेज की इस अनूठी पहल जिसमें पूर्व संकाय सदस्यों तथा प्रधानाचार्य को शिक्षक दिवस पर आमंत्रित करने हेतु मेडिकल कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया। सभी सेवानिवृत्ति संकाय सदस्यों ने डॉक्टर आर सी गुप्ता को मेडिकल कॉलेज में संचालित सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु बधाई दी इस अवसर पर उप प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर धीरज राज, सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, सभी वरिष्ठ एवं कनिष्क संकाय सदस्य, सीनियर एवं जूनियर रेजीडेंट चिकित्सक तथा एमबीबीएस के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।