लायन्स क्लब मेरठ भवानी का अधिष्ठापन समारोह

लायन्स क्लब मेरठ भवानी का अधिष्ठापन समारोह
Share

लायन्स क्लब मेरठ भवानी का अधिष्ठापन समारोह , मेरठ। लायनवाद का मुख्य उद्देश्य है जरूरतमंदों की सेवा करना और उनका हरसम्भव सहयोग करना। यह विचार स्थानीय एन.एच. ५८. मेरठ बाईपास रोड, सुभारती के निकट स्थित होटल मार्स रिसोर्ट्स के भव्य सभागार में लायन्स क्लब मेरठ भवानी के अधिष्ठापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पी. एम. जे. एफ. पी.आई.डी. ट्रस्टी, लायन्स क्लब इन्टरनैशनल लायन अरुणा अभय ओसवाल ने व्यक्त किये। इस अवसर पर आपने क्लब द्वारा किये जा रहे सेवाकार्यों की सराहना की एवं दो जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दीं एवं मण्डलाध्यक्ष के आह्वान पर उत्तराखण्ड में आयी आपदा के पीड़ितों के लिये क्लब की ओर से राशन किट दीं। आपने क्लब अध्यक्ष लायन व्योमेश रस्तोगी की प्रशंसा करते हुये कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि लायन्स क्लब मेरठ भवानी सेवा कार्यों से मण्डल ही नहीं इन्टरनैशनल में भी क्लब का नाम रोशन करेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ जहानवी रस्तोगी की गणेश वन्दना एवं लायन अरोमा मेहरा, प्रीति रस्तोगी द्वारा प्रस्तुत ध्वज वन्दना, विश्व शान्ति हेतु प्रार्थना एवं राष्ट्रीयगान के साथ हुआ। पी. एम. जे. एफ. लायन डॉ. रामकुमार गुप्ता, मुख्य अतिथि लायन अरुणा अभय ओसवाल सहित समस्त विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। उद्घाटनकर्ता मण्डलाध्यक्ष पी.एम.जे.एफ. लायन पंकज बिजलवान एवं एरिया लीडर पी.एम.जे. एफ. लायन विनय मित्तल ने क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। स्टार ऑफ द ईवनिंग महापौर लायन हरिकान्त अहलूवालिया और की नोट स्पीकर पी. एम. जे. एफ. प्रथम उपमण्डलाध्यक्ष लायन अशोक कुमार मित्तल पी.एम.जे.एफ. पी.डी. जी. लायन डॉ. रामकुमार गुप्ता ने क्लब के उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दीं। अधिष्ठापन अधिकारी एम. जे. एफ. लायन अरविन्द संगल ने अध्यक्ष लायन व्योमेश रस्तोगी, सचिव लायन तरुण मेहरा, कोषाध्यक्ष लायन संजय गोयल सहित समस्त बोर्ड को विधिवत रूप से अपने मनमोहक अन्दाज से अधिष्ठापित कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये हार्दिक शुभकामनायें देते हुये सभी पदाधिकारियों को कर्त्तव्यों एवं अधिकारों से अवगत कराया। नये अध्यक्ष लायन व्योमेश रस्तोगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्लब के सत्र के शुभारम्भ के प्रथम दिन से ही सेवा कार्य प्रारम्भ कर दिये गये थे और क्लब आगे भी सभी सदस्यों के सहयोग से सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा। इन्डक्शन ऑफिसर पी.एम.जे. एफ. सैकेंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विनय सिसौदिया ने नये सदस्यों को बहुत ही सुन्दर तरीके से विधिवत रूप से लायनवाद की दीक्षा दी।
गेस्ट ऑफ ऑनर पी.एम.जे.एफ. पी.डी.जी. लायन मलकीत सिंह जस्सर, पी.एम.जे.एफ. पी.डी. जी. लायन आलोक भटनागर ने भी क्लब की नई टीम को शुभकामनायें दीं। विशेष अतिथिगण पी.एम.जे.एफ. डिस्ट्रिक्ट मल्टीपल पी.आर.ओ. लियो लायन लविन्द्र भूषण शर्मा, पी.एम.जे.एफ. डिस्ट्रिक्ट लियो चेयरपर्सन लायन तरुण मेहरा, डिस्ट्रिक्ट एरिया हैड लायन •अमन चड्ढा, रीजन चेयरपर्सन लायन विपिन कुमा  शर्मा जोन चेयरपर्सन लायन तरुण खुराना ने भी नई टीम को शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम चेयरमैन एवं एम.ओ. सी. लायन लविन्द्र भूषण शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का भोले शंकर का पटका पहनाकर एवं मुख्य अतिथि अरुणा अभय ओसवाल का माता रानी की चुन्नी ओढ़ाकर स्वागत किया। सभी मंचासीन अतिथियों को क्लब द्वारा स्नेह प्रतीक देकर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के चेयरमैन लायन लविन्द्र भूषण शर्मा, तरुण मेहरा, नीलकमल रस्तोगी ने किया। अधिष्ठापन समारोह प्रारम्भ होने से पूर्व सायं छह बजे से आठ बजे तक लायन लेडीज, लायन बन्धुओं, बच्चों को तम्बोला खिलाया गया एवं अनेक मनोरंजक प्रतियोगितायें आयोजित कर विजेताओं को आकर्षक उपहार दिये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन नीलकमल रस्तोगी, प्रीति रस्तोगी, संयम गुप्ता, विकास गांधी, विनोद गुप्ता, सतीश सज्जनहार, अमित ओबराय, कपिल सक्सेना, अजय कुमार, मधु भूषण शर्मा, अरोमा मेहरा, डॉ. राजीव वासुदेवा, सोना वासुदेवा, लायन हरजीत कौर जग्गी, अनिल चड्ढा, चन्द्रकान्त कोहली, शुभांकर माहेश्वरी, दीपक अरोड़, बलदेव, राजन कपूर, पूनम गोयल एवं लायन्स क्लब भवानी के समस्त सदस्यों का सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *