सीएम योगी से लगाएंगे परिजन गुहार,
मुकदमे के बाद भी पुलिस के खेल की आशंका
गगन मौत मामले में दरोगा पुत्र समेत दो पर मुकदमा
गगन के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए परिजन आईजी, एडीजी व सीएम योगी से भी गुहार लगाएगा। मेडिकल के चाणक्यपुरी सांई नगर निवासी गगन मौत मामले में भले ही भावनपुर पुलिस ने मुकदमा लिख लिया हो, लेकिन परिजनों को थाना पुलिस पर बिलकुल भी भरोसा नहीं। उनका साफ कहना है कि विधायक व एसएसपी से मिलने के बाद भी थाना पुलिस अंतिम समय तक अज्ञात में लिखा पढ़ी पर उतारू थी। इतना ही नहीं पूरे दिन परिवार वाले थाने में बैठे रहे। शाम को कह दिया गया कि सीओ से जाकर मिला। नामजद मुकदमा दर्ज कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तभी कहीं जाकर दरोगा पुत्र समेत दो पर मुकदमा दर्ज हो सका। मेरठ के भावनपुर इलाके में छात्र गगन मौत मामले में पुलिस ने दरोगा पुत्र समेत दो पर मुकदमा लिख दिया है। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव राली चौहान स्थित एक नलकूप पर 12वीं के छात्र गगन का गोली लगा शव मिला था। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मिलकर गगन के दोस्तों पर ही हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। थाना पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर दोनों दोस्तों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।मेडिकल थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी साई नगर निवासी विवि के कर्मचारी देवेंद्र तेवतिया के बेटे गगन तेवतिया का 24 मई की शाम को गांव राली चौहान के गेसूपुर मार्ग स्थित एक नलकूप पर गोली लगा शव मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गगन के शव के पास से एक तमंचा भी बरामद किया था। इसी के साथ मौके से उसके एक दोस्त को हिरासत में लिया था और एक दोस्त फरार हो गया था। परिवार वालों ने तो उसी दिन गगन के दोस्तों पर हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी, लेकिन थाना पुलिस ने आत्महत्या बताते हुए हिरासत में लिए गए दोस्त को तीन दिन बाद क्लीनचिट देकर छोड़ दिया था। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ने गगन की मौत को कभी हनी ट्रेप से जुड़ा तो कभी कुछ और कहानी गढ़ी गयी। वारदात के वक्त मौजूद दोस्तों पर हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने उन पर मुकदमा दर्ज कराने को कैंट विधायक से मुलाकात की। पूरा मामला उन्हें समझाया। उसके बाद एसएसपी से मिले तब कहीं जाकर हत्या की धाराओं में दरोगा पुत्र व दूसरे युवक पर मुकदमा दर्ज हो सका। अब परिजन आईजी, एडीजी व सीएम योगी से मिलने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी संजय द्विवेदी का कहना है कि हत्या के मुकदमें में जांच पड़ताल के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी। याद रहे कि गगन की मृत्योपरांत होने वाली पूजा विधि के मौके पर बड़ी संख्या में सीसीएसयू की वीसी व रजिस्ट्रार समेत जाट नेता भी जुटे थे। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी थी। माना जा रहा है कि उसी के साइड इफैक्ट के चलते मुकदमा दर्ज किया गया है।