CEO कैंट को दिया ज्ञापन-राहत की मांग, मेरठ के लाल कुर्ती संजय गांधी मार्केट व संपूर्ण पैठ बाजार मेरठ कैंट को नगर निगम में शामिल करने के लिए संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री व मीडिया प्रभारी अमित बंसल और भाजपा नेता विजय ओबेरॉय के नेतृत्व में लाल कुर्ती संजय गांधी पैठ बाजार के लगभग 25 30 व्यापारियों ने आज छावनी परिषद पहुंचकर सीईओ ज्योति कुमार को ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा गया कि संजय गांधी मार्केट व संपूर्ण पैठ बाजार जो कि पिछले लगभग 60 से 70 वर्षों से लगातार मेरठ कैंट में व्यापार करता चला रहा है जिसमें लगभग ढाई सौ प्रतिष्ठान व्यापार कर रहे हैं जो लगातार कैंटोनमेंट बोर्ड को नियमित सरकारी दर से किराया भी अदा करते आ रहे हैं सभी दुकानों में आवंटित समय से ही टीन की छत उपलब्ध है पक्की छत में होने के कारण अभी तक सभी व्यापारियों के लिए नुकसान दे रही है आए दिन बिजली के तारों से छत पर करंट उतर आता है तो कभी बारिश में पानी की समस्या बनी रहती है और हमारे बाजार में छोटे-छोटे व्यापारी हैं जो अपनी गृहस्थी को व्यापार से चलते हैं आपसे अनुरोध है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लाई गई नई योजना के तहत हमारे बाजार को भी और मेरठ कैंट के बाजारों
की भांति नगर निगम में शामिल किया जाए जिससे व्यापारी वर्ग में अ सुरक्षा का भय खत्म किया जा सके और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना का लाभ हम व्यापारियों को भी मिल सके और जल्द ही संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता के नेतृत्व में डीएम दीपक मीना से भी मुलाकात की जाएगी ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष महेंद्र कुमार महामंत्री छिददi सिंह पाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।