लिखी जा रही है रंजीत जैन की जमानत की स्क्रिप्ट, ऋषभ एकाडेमी कैंट मेरठ के प्रबंधक रंजीत जैन की जमानत की स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही रंजीत जैन रिटर्न इन ऋषभ सरीखे हालात नजर आएंगे। जानकारों की मानें या कहें की भरोसे के सूत्रों की मानें तो रंजीत जैन की जमानत की स्क्रिप्ट पर काम का जिम्मा इस बार खुद कानून के मुहाफिज ने संभाल लिया है। इसके कहने अनुसार ही पैरोकारों ने नए सिरे से रंजित जैन की जमानत की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया है। उल्लेखनीय है कि सदर बाजार निवासी सीएम संजय जैन की शिकायत पर थाना सदर बाजार पुलिस ने मुकदमा लिखकर रंजीत जैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा। रंजीत जैन के बाद ऋषभ की प्रधानाचार्या याचना भारद्वाज की गिरफ्तारी की गयी। हालांकि यायना भारद्वाज की गिरफ्तारी पर जैन समाज बंटा नजर आया। एक महिला होने के नाते उनके प्रति हमदर्दी जतायी गयी। अब यहां तक कहा जा रहा हे कि ऋषण को लेकर खींची तलवार और लड़ाई की चपेट में याचना भारद्वाज आ गयी थीं। हालांकि अब वह जमानत पर बाहर हैं।
जैन समाज की पहल
सूत्रों की मानें तो रंजीत जैन की जमानत के रास्ते के कांटे साफ करने के लिए अब समाज के प्रभावशाली लोग ही आगे आ रहे हैं। इसको लेकर जिस कार्य योजना पर काम हो रहा है उसके मुताबिक रंजीत जैन पर लगाए गए टीचरों के कथित यौन शोषण के आरोपों को निराधार साबित किया जाएगा। आरोप लगाने वाले इसके लिए राजी बताए जा रहे हैं। साथ ही रंजीत जैन की ओर से वादा किया जाएगा कि जो आर्थिक गड़बड़ियां ऋषभ में बतायी जा रही हैं, उनकी भरपाई का मौका रंजीत जैन को दिया जाए। समाज का मानना है कि यदि कोई गलती मानते हुए भरपाई को तैयार है तो मौका दिया जाना उचित नहीं। जमानत की स्क्रिप्ट पर काम समाज की उस बैठक से शुरू हुआ जिसमें संजय जैन को ऋषभ की कथित कमेटी से निष्कासित कर दिया गया। और संस्थापक सदस्यों में शामिल शरद जैन की एंट्री हो गयी। तय शुदा योजना के मुताबिक शरद जैन संजय के खिलाफ हाईकोर्ट में गए हैं। (शेष अगले अंक में)