सदर में हो जाता बड़ा हादसा,
– बाल-बाल बचे दो बच्चे व महिला ढोलकी मोहल्ला में ऋषभ जैन मंदिर की संपत्ति पुराना मकान अचानक जमीदोज-
मेरठ सदर बाजार थाना के ढोलकी मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर को एक बड़ा हादसा जाता। एक ही पलों का फर्क रह गया और जो बच्चे वहां से गुजर रहे थे उन्होंने सिर पर मौत को आते देखकर अचानक दौड़ लगा दी। यदि बच्चों ने दौड़ ना लगायी होती तो दो मासूम व एक महिला तीन मंजिला पुराने मकान के मलवे के नीचे दब गए होते। ढोलकी मोहल्ला स्थित प्राचीन ऋषव देव दिगंबर जैन मंदिर है। इस मंदिर की संपत्ति एक पुराना मकान मंदिर के समीप ही मौजूद है। इस मंदिर की कमेटी के सदस्य विभोर जैन ने बताया कि कुछ समय पहले तक इसमें एक परिवार रहता था। मकान जर्जर अवस्था में पहुंचने के चलते सुरक्षा कारणों को देखते हुए वो परिवार यहां से चला गया। मकान की हालत अरसे से बेहद खराब थी। यह कभी भी गिरने वाली हालत में था। शुक्रवार की दोपहर को करीब एक बजे अचानक यह मकान भर भरकर सड़क पर आ गिरा। तेज आवाज हुई और उसके साथ ही ढोलकी मोहल्ला में धूल का गुबार छा गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ वहां से एक महिला व उसके पीछे दो बच्चे गुजर रहे थे। पीछे चल रहे एक बच्चे की नजर अचानक ऊपर की गई, उसने अपने साथ चल रहे बच्चे का हाथ पकड़ा और दौड़ लगा दी। अगले ही पल मकान का मलवा नीचे था। यह पूरा वाक्या पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। मकान गिरने की तेज आवाज होने पर लोग उस और दौडेÞ। पुलिस को भी सूचना दी। मंदिर समिति को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सड़क पर से मलवे की सफाई करा दी।