भाकियू इंडिया-दीपक राणा मीडिया प्रभारी.
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान मुनेंद्र गुर्जर के द्वारा दीपक राणा पुत्र राजेंद्र प्रसाद राणा न्यू किशनपुरा मेरठ को संगठन का उत्तर प्रदेश का मीडिया प्रभारी एवं विजय राणा पुत्र जगदीश राणा दिनेश विहार बागपत रोड को प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया है। संगठन का प्रचार प्रसार और विस्तार करते हुए उन्होंने कहा शोषण पीड़ित वंचित किसान मजदूर की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंग। इस दौरान राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन मंत्री संजीव राणा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहित बैसला, विजय राणा, विकल यादव, नीरज राणा, ज्योति चौधरी, सिद्धार्थ शर्मा, निखिल शर्मा, धर्म राणा प्रधान, अभी शर्मा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
@Back Home