अग्रसेन सेवा सदन का भूमि पूजन 26 को

अग्रसेन सेवा सदन का भूमि पूजन 26 को
Share

अग्रसेन सेवा सदन का भूमि पूजन 26 को,

श्री अग्रसेन सेवा समिति की पत्रकार वार्ता सम्राट स्वीट्स होटल गढ़ रोड पर आयोजित की गई । अग्रसेन सेवा ट्रस्ट की पत्रकार वार्ता में महामन्त्री गिरीश कुमार बंसल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा शताब्दी नगर में भव्य मन्दिर, चिकित्सालय श्री अग्रसेन सेवा सदन का निर्माण कार्य विधि विधान के साथ प्रारम्भ कराया जायेगा। इसके लिए भूमि शुद्धिकरण का कार्यक्रम कराने हेतु कार्यक्रम का संयोजक अश्वनि गुप्ता (जे.सन्स.) को बनाया गया है। इनके साथ संयोजक मण्डल में राकेश कुमार गुप्ता, जयप्रकाश अग्रवाल, योगेन्द्र गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, महेश मित्तल, रामकुमार गुप्ता, राजकुमार कंसल, अतुल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सतीश मित्तल आदि इस कार्य में सहयोग करेंगे। आज की इस पत्रकार वार्ता में मीडिया व्यवस्था बनाने में मीडिया प्रभारी अमित शर्मा का सहयोग रहा। अश्वनि गुप्ता ने बताया कि भूमि शुद्धिकरण का कार्यक्रम 26 जनवरी 2025 को प्रातः 10.00 बजे प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम में  लक्ष्मीनारायण यज्ञ 108 कुण्ड के द्वारा पूर्ण विधि विधान से कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में हजारों लोग भाग लेंगे। अध्यक्ष  ज्ञानेन्द्र अग्रवाल  ने बताया कि मन्दिर शिलान्यास का कार्यक्रम के लिए विनीत अग्रवाल शारदा को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है। कार्यक्रम की व्यवस्था व दिन जल्द ही तय करके बताया जायेगा। विनीत अग्रवाल शारदा ने बताया कि इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जायेगा कार्यक्रम में लगभग 20 हजार लोग शामिल होंगे। महान साधु सन्तों को कार्यक्रम में आमन्त्रित किया जायेगा। मन्दिर का स्वरूप बहुत भव्य होगा। इसके साथ-साथ मन्दिर में पूजा पद्धति पूर्ण विधान के साथ हुआ करेगी। मन्दिर में दो बड़े हालें का निर्माण व यज्ञशाला का निर्माण कराया जायेगा। सनातन युवा पीढ़ी को संस्कृति व संस्कारो के प्रति जागरूक करके उनके लिए वेद शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी। श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों को भी करेगा। चिकित्सा कैम्प, युवाओं के लिए विशेष आयोजन व समयानुरूप सहयोग के साथ-साथ प्रकृति सेवा व पशु सेवा के कार्य को भी आगे बढ़ायेगा। कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि समिति के निर्णय समय के अनुसार चल रहें है। क्योकि ट्रस्टीयों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा भगवान श्री राम का मंदिर अयोध्या में 550 साल बाद बना उसी की प्रेरणा लेकर अग्रसेन समाज के लोग शताब्दी नगर में भव्य मंदिर की भूमि का शुद्धीकरण कर उसका निर्माण करने जा रहे है।  पत्रकार वार्ता में मीडिया व्यवस्था बनाने में भाजपा के मीडिया प्रभारी का सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *